जयपुर: वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने राज्य के हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक बार फिर बड़ी राहत दी है। बढ़ती महंगाई के दौर में जहां आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ रहा है, वहीं सरकार ने राहत देते हुए कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी उन कर्मचारियों पर लागू होगी जो 5वें और 6ठे वेतनमान के अंतर्गत आते हैं।
1 अप्रैल को हुई थी पहली घोषणा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में 1 अप्रैल को 2% डीए बढ़ाने की घोषणा की थी, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुई थी। उस समय सातवें वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को लाभ दिया गया था। लेकिन अब सरकार ने 5वें और 6ठे वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए भी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
5वें वेतनमान में 11% और 6ठे वेतनमान में 6% की बढ़ोतरी
राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 5वें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है, यानी कुल 11% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 6ठे वेतनमान के तहत कर्मचारियों के DA में 6% की वृद्धि हुई है, जिससे यह 246% से बढ़कर 252% हो गया है।
यह निर्णय उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद लिया गया। सरकार का यह फैसला राज्यभर के हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत और आर्थिक सहयोग के रूप में देखा जा रहा है।
सरकार के इस फैसले के बाद विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने प्रसन्नता जताई है। अखिल राजस्थान कर्मचारी एकीकृत महासंघ, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ सहित कई संगठनों ने इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से डीए बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे और सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर एक सकारात्मक संदेश दिया है। संगठनों ने मुख्यमंत्री और सरकार का आभार व्यक्त किया है।
You may also like
Sweets Without Name Of Pak: जयपुर के मिठाई विक्रेताओं ने अपने अंदाज में किया पाकिस्तान का विरोध, इन 2 मिठाइयों के नाम से हटाया 'पाक'!
कोल्डड्रींक को लेकर हुआ झगड़ा! पहले पति फिर पत्नी ने लगा ली फांसी, 11 मार्च को कपल ने की थी लव मैरिज
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए बिरेन्द्र लाकड़ा
मॉनसून पहुंचा केरल, 10 जून तक झारखंड आने की सम्भावना
शादी की खुशियां बदली मातम में, हर्ष फायरिंग में मासूम घायल