दिल्ली के करोल बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में कल शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब वहां भीषण आग लग गई। इस हादसे ने न सिर्फ वहां मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया, बल्कि एक शख्स की दर्दनाक मौत भी हो गई, जिससे माहौल और भी गमगीन हो गया। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, लोग घबराहट में बाहर भागने लगे और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर तेजी से पहुंची। लेकिन जब टीम वहां पहुंची, तो हालात बेहद चुनौतीपूर्ण थे। बिल्डिंग के अंदर और बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता था, जिससे आग बुझाने का काम और भी मुश्किल हो गया। पहली और दूसरी मंजिल की सीढ़ियों पर डिपार्टमेंटल स्टोर का सामान बेतरतीबी से रखा था, जिससे फायर ब्रिगेड को अंदर भरे घने धुएं को बाहर निकालने के लिए दीवार तक तोड़नी पड़ी।
लिफ्ट में फंसे युवक की नहीं बच सकी जान
इस हादसे में एक बेहद दर्दनाक मोड़ तब आया, जब यह पता चला कि बिजली कट जाने के कारण एक व्यक्ति लिफ्ट में ही फंस गया था। अफसोस की बात यह है कि उसकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकी। आग पर काबू पाने के बाद भी देर रात तक कूलिंग का काम जारी रहा ताकि दोबारा आग न भड़के।
फायर ऑफिसर ने बताया पूरी स्थिति का विवरण
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चटोपाध्याय ने बताया कि शाम 6:44 बजे उन्हें कॉल आई कि विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई है। जब वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में थी—बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, तीन मंजिलें और ऊपर कुछ अस्थायी सेटअप में भी आग लगी हुई थी।
फायर ऑफिसर ने दुख के साथ कहा कि बिल्डिंग की सीढ़ियां और वैकल्पिक सीढ़ियां भी सामान से भरी हुई थीं, जिसकी वजह से ऊपर जाना लगभग नामुमकिन हो गया था। तीसरी मंजिल पर सबसे ज्यादा आग फैली थी, जहां तेल और घी का स्टॉक जमा था, जिससे आग और भी तेजी से फैली।
लिफ्ट से निकाला गया शख्स अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
जब आग लगने के दौरान बिजली चली गई, तो लिफ्ट अचानक रुक गई और उसमें मौजूद व्यक्ति उसमें ही फंस गया। फायर टीम ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन अफसोस की बात है कि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी आखिर कितनी भारी पड़ सकती है।
You may also like
PM Modi के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, ये सम्मान पाने वाले पहले विदेश नेता बने
सीबीआई ने उत्तर रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर और ट्रैकमैन को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भारत वित्त वर्ष 2026 में रिकॉर्ड 1.15 बिलियन टन कोयला उत्पादन करने के लिए तैयार : रिपोर्ट
आ गया है 5 जुलाई का वो भयावह दिन, तो क्या आज सच होगी जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
आदिवासी बेल्ट में कांग्रेस की 'घर वापसी' की कोशिश, सियासी जमीन फिर से पाने की कवायद तेज