फरीदाबाद के श्याम कॉलोनी इलाके में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक ने सड़क पर जा रही छात्रा पर दो गोलियां दाग दीं। गोली छात्रा के कंधे में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके पर पिस्तौल छोड़कर फरार हो गया।फरीदाबाद के लड़की को मारी दो गोली
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) November 4, 2025
पीछा करने वाला शूटर फरार
श्याम कॉलोनी में छात्रा को गोली मारने का वीडियो सामने आया#Faridabad pic.twitter.com/nIDbcWvumH
घायल छात्रा को तुरंत सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत फिलहाल स्थिर है और जान को कोई खतरा नहीं है।
आरोपी की पहचान और पुलिस की कार्रवाई
जांच में सामने आया है कि हमला करने वाला युवक सोहना थाना क्षेत्र के सरमथला गांव का रहने वाला जितेंद्र मंगला (20 वर्ष) है। पुलिस ने बताया कि वह पिछले एक महीने से छात्रा का पीछा कर रहा था और लगातार उसे परेशान कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गईं। थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जेईई की तैयारी कर रही थी छात्रा
पीड़ित छात्रा भगत सिंह कॉलोनी की रहने वाली बताई जा रही है। वह ओपन शिक्षा बोर्ड से बारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय से पढ़ाई कर रही है और साथ ही जेईई (JEE) की तैयारी के लिए श्याम कॉलोनी की एक लाइब्रेरी में नियमित रूप से आती थी।
सोमवार शाम को छात्रा अपनी सहेली के साथ कुछ खाने के लिए निकली थी, तभी बाइक पर आए युवक ने उस पर दो फायर कर दिए और मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही सहेली ने तुरंत छात्रा के परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे।
वारदात का वीडियो वायरल
घटना का पूरा वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक बाइक से आता है, लड़की के पास जाकर पिस्तौल निकालता है और लगातार दो गोलियां चलाता है। इसके बाद वह तेजी से वहां से भाग निकलता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में दहशत फैल गई है।
परिवार में आक्रोश, लोगों में दहशत
पीड़ित छात्रा के परिवार का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ समय से उसकी बेटी का पीछा कर रहा था और कई बार उसे परेशान भी किया। लेकिन उन्होंने सोचा कि बात आगे नहीं बढ़ेगी। अब गोलीकांड के बाद परिवार में डर और गुस्सा दोनों है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।
You may also like

जब प्रधानमंत्री मोदी हमारे साथ हों तो कुछ भी असंभव नहीं : सीएम सरमा

शी चिनफिंग ने जमैका के गवर्नर को संवेदना संदेश भेजा

Bihar Election First Phase District Wise: पहले चरण में किस जिले की किस सीट पर वोटिंग, एक-एक विधानसभा क्षेत्र का नाम जानें

आईआईटी बॉम्बे के शोधार्थियों ने डायबिटीज के खतरे से आगाह करने वाले ब्लड मार्कर्स को ढूंढ निकाला

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में जातिगत पॉलिटिक्स हावी, पर धीरेंद्र शास्त्री की कुछ अलग है राय





