राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र किया और कहा कि अब तो उनकी नसों में लहू नहीं, बल्कि गर्म सिंदूर बह रहा है। उन्होंने जोड़ा, “मोदी सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गर्म रहता है।” पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा और पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
प्रधानमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तंज कसते हुए लिखा, “फिल्म निदेशक, उपन्यासकार, कवि और स्क्रिप्ट राइटर की अक्ल क्या घास चरने चली गई थी? उन्हें ये डायलॉग क्यों नहीं सूझा? मोदी जी कहते हैं कि अब उनकी नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर बहता है। अकेले इसी डायलॉग से तो फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती।”
उदित राज यहीं नहीं रुके। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मोदी जी, आपकी रगों में सिर्फ पानी है। खून और सिंदूर की बात मत करो तो बेहतर होगा। बहनों का सिंदूर भी आपकी सरकार की नाकामी के कारण सुरक्षित नहीं है।”
'22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया' - पीएम मोदी
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल के हमले का जवाब हमने 22 मिनट में दिया। 22 मिनट के अंदर आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने ध्वस्त कर दिए। दुनिया ने और हमारे दुश्मनों ने देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाए, तो उसका नतीजा क्या होता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी हुई है। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा रणनीतिक चक्रव्यूह तैयार किया कि पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा।
You may also like
टीम में मौजूद, लेकिन नहीं कर रहे कप्तानी... RCB के कप्तान रजत पाटीदार को अचानक क्या हुआ?
अभी गरम है मामला... पाकिस्तान भारतीय विमानों के लिए अब इस तारीख तक बंद रखेगा एयरस्पेस, क्या है मंशा?
Chhagan Bhujbal: छगन भुजबल को बनाया गया खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री, धनंजय मुंडे के पास था महकमा
सितारों का सीक्रेट: खून से चमकती त्वचा का राज़ वैम्पायर फेशियल
हाथ में सजी थी मेहंदी और ब्लाउज में छिपा रखा था 'जहर', पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तो मिला चौंकाने वाला सामान