Next Story
Newszop

'Operation Sindoor' नाम खुद PM मोदी ने दिया, सेना ने उनके सुझाव को माना

Send Push

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकियों के ठिकानों पर जोरदार स्ट्राइक की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। खास बात यह है कि इस ऑपरेशन का नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था और सेना ने उनके इस सुझाव को पूरी तरह स्वीकारते हुए इसे अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में सेना ने 9 बड़े आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया और खबरों के अनुसार इस हमले में 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। ऑपरेशन के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं भी तेज़ी से सामने आने लगीं।

PM मोदी ने रातभर ऑपरेशन की निगरानी की

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से लेकर अंत तक पूरी निगरानी की। वे अपने आवास से सेना की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पीएम को लगातार इस ऑपरेशन से जुड़ी हर जानकारी दी। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने यह कड़ा कदम उठाया। रात करीब 1:28 बजे सेना ने यह ऑपरेशन लॉन्च किया, जिसमें आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया।

डोभाल ने अमेरिका को दी ऑपरेशन की जानकारी


पाकिस्तान में हुए इस जवाबी हमले के तुरंत बाद NSA अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से बातचीत कर पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने साफ किया कि भारतीय वायुसेना ने सटीक हमला किया और केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। भारत ने न केवल अमेरिका, बल्कि ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और UAE को भी इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

इस ऑपरेशन पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आई हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "भारत माता की जय", वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "जय हिंद... जय हिंद की सेना"। यह स्पष्ट है कि भारत ने न केवल आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश भी दिया कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो भारत चुप नहीं बैठता।

Loving Newspoint? Download the app now