लाइव हिंदी खबर :- बिहार के गया में जीएसटी सुधारो पर बोलते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी अगर देश की आम जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में नहीं मिल पा रही है, तो यह बड़ी चिंता की बात है। शास्त्री जी ने कहा कि भारत निश्चित तौर पर विश्व गुरु बनने जा रहा है, लेकिन इसके लिए हमें अपनी बुनियादी जरूरत को सही करना होगा। शिक्षा और इलाज हर नागरिक को आसानी से और बिना किसी खर्च के मिलना चाहिए।
उन्होंने शराब की उपलब्धता और महंगी दवाइयां के मसले को भी अहम् बताया है, उनके मुताबिक अगर मुल्के में शराब की आसानी से मिलती सप्लाई को रोका जाए और दवाइयां की कीमतें आम जनता की पहुंच में लाई जाए, तो भारत में समाज और संस्कृति दोनों मजबूत होंगे। इससे न सिर्फ आम इंसान की जिंदगी बेहतर होगी, बल्कि भारत विश्व गुरु की अपनी पहचान को मजबूती से साबित करेगा। शास्त्री जी ने आगे कहा कि जीएसटी सुधारो का सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जरूरतों पर पड़ता है।
अगर सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाये और दवा, इलाज और तालीम को पूरी तरह से मुफ्त कर दे, तो भारत दुनिया को राह दिखाने वाला मुल्क बन जाएगा। बिहार के गया में दिए गए इस बयान ने स्थानीय जनता के बीच चर्चा को तेज कर दिया है। बहुत से लोगों का कहना है कि शास्त्री जी ने आम लोगों के दिल की बात कही है। क्योंकि महंगी दवाइयां और शराब की बढती खपत, आज भी बड़ी सामाजिक चुनौती बनी हुई है।
You may also like
खेलो क्रिएटर्स लीग की धमाकेदार शुरुआत: सितारों, संगीत और खेल के रंग में रंगा जयपुर
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मनाया 41वां स्थापना दिवस मनाया
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने` सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
इंदिरा नगर में एयर कंडिशनर का पाइप चोरी कर ले गए चोर,दो दिन बाद लिखा गया मुकदमा
ढाबा बना युद्धभूमि! बिजनौर में खाना खा रहे 3 भाइयों पर कर्मचारियों का हमला, 1 की हत्या, फौजी भी घायल