लाइव हिंदी खबर :- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। पुतिन से बात करते वक्त शहवाज शरीफ अपना एयरफोन ठीक से नहीं लगा पाए। पुतिन से मुलाकात के दौरान उन्होंने शरीफ को एयरफोन पहनने का तरीका फिर से समझाया।
इस दौरान वह मुस्कुराते भी नजर आए, जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शहवाज शरीफ के कानों से ट्रांसलेशन एयरफोन बार-बार फिसल रहा था। वो उनसे सही से लग नहीं पा रहा था। जिसके बाद पुतिन ने अपने हेडसेट उठाकर उन्हें पहनने का तरीका समझाने की कोशिश की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पूर्व साल 2022 में भी शहवाज शरीफ ने पाकिस्तान की ऐसी ही पुतिन के सामने बेइज्जती करवाई थी। तब भी पुतिन ने शहवाज शरीफ को कान में एयरफोन लगाना सिखाया था कि कैसे लगाया जाता है। 2022 से आज 2025 में 3 साल हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अभी तक कान में इयरफोन कैसे लगाया जाता है यह नहीं सीख पाए।
You may also like
शादी` के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सरकार से IndiaAI Mission का ऑर्डर मिलने के बाद इस स्टॉक में 240 रुपए प्रति शेयर की बढ़त, कंपनी में एलएंडटी की हिस्सेदारी
अवैध रूप से मध्य प्रदेश जा रही 60 बोरी पकड़ी गई यूरिया जब्त, मुकदमा दर्ज
भाजपा नेता डॉ सुदामा पटेल फरार घोषित, घर पर नोटिस चस्पा
राहुल गांधी की याचिका पर उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित