शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों से संपर्क कर रही है, क्योंकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनडीए के सांसदों में ‘बेचैनी’ है, जिससे बीजेपी को ‘क्रॉस-वोटिंग’ का डर है।
उन्होंने संकेत दिया कि जिस तरह 2007 के राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की तत्कालीन सहयोगी शिवसेना ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया था, क्योंकि वह महाराष्ट्र से थीं, उसी तरह एनडीए को भी डर है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सांसद विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का समर्थन कर सकते हैं।
STORY | NDA is jittery ahead of VP polls as there is unease among Andhra, Telangana MPs: Raut
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut on Friday claimed the BJP was contacting INDIA bloc parties to seek support in the vice presidential election, as there was "unease" among NDA MPs… pic.twitter.com/H2ojQ5Tg1K
संजय राउत ने कहा, ‘‘क्या आप (एनडीए के लोग) इस बात से डरे हुए हैं कि क्रॉस-वोटिंग होगी?....नकली शिवसेना (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का हवाला) द्वारा क्रॉस-वोटिंग होगी....कागजों पर एनडीए के पास बहुमत है, लेकिन विपक्ष का उम्मीदवार आंध्र प्रदेश से है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एनडीए सांसदों के बीच बेचैनी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी द्वारा बिहार और देश में कई अन्य जगहों पर बनाए गए माहौल के कारण क्रॉस-वोटिंग की संभावना है।’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हफ़्ते की शुरुआत में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार से बात की थी तथा नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन मांगा था। इस पर टिप्पणी करते हुए, राउत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन्हीं पार्टियों से वोट मांग रही है, ‘‘जिन्हें उसने तोड़ा था’’।
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि ठाकरे और पवार से बात करना ऐसे चुनावों में राजनीतिक शिष्टाचार का हिस्सा है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी उम्मीदवार को वोट देगी। उन्होंने कहा कि ठाकरे ने ‘तानाशाही’ के खिलाफ लड़ने का दृढ़ रुख अपनाया है। राउत ने कहा, ‘‘एनडीए के लोग दावा करते हैं कि आपके पास बहुमत है... तो आप वोट क्यों मांग रहे हैं और आपको ऐसा करने का क्या अधिकार है।’’
एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं।
You may also like
कर्ज चुकाने के लिए यूट्यूबर बनी चोर...
चीन ने भारत पर लगाए अमेरिकी टैरिफ़ का विरोध करते हुए कहा, 'अमेरिका की ये धमकाने वाली हरकत'
बीआईटी मेसरा की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना पर उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान
शिमला में चिट्टे के साथ पकड़े गए तस्कर को 4 साल की कैद
नन प्रैक्टिस भत्ता लेने के बावजूद प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर हो कार्रवाई : उच्च न्यायालय