राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम और राज को पुलिस रिमांड खत्म होने पर शनिवार को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग नहीं की गई, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले, 19 जून को हत्याकांड में शामिल सभी पांचों आरोपियों को रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ाई थी और तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए थे।
राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। बाद में राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था और सोनम लापता थी। इस मामले की जांच के दौरान सोनम ही हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली। सोनम ने कई दिन बाद यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद पुलिस ने इसके साथियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक खाई से बरामद किया गया था। मामले में जांच आगे बढ़ी तो शक की सुई सोनम की तरफ घूमी। इसी बीच सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस घटना के पीछे सोनम मास्टरमाइंड थी।
You may also like
चोर-चोर ˏ कहकर जिसे पीटा, फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
जबलपुरः निरीक्षण में बंद मिले खाद-बीज विक्रय प्रतिष्ठान को किया सील
हिन्दी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई से मरीजों के इलाज में होगी सुगमता: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कर रही कार्यः विजयवर्गीय
अनूपपुरः अतिवृष्टि की चेतवनी, विद्यालयों में शनिवार का अवकाश घोषित