भारत के ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है।इसी के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार एलओसी पर अंधाधुंध गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की।
पाकिस्तान ने बुधवार की आधी रात के बाद करनाह क्षेत्र में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, गोले और मोर्टार दागे और अंधाधुंध गोलीबारी की।भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही इस गोलीबारी का प्रभावी ढंग से करारा जवाब दिया।
During the night of May 7-8, Pakistan Army posts resorted to unprovoked fire using small arms and artillery guns across the LoC in areas opposite Kupwara, Baramulla, Uri and Akhnoor areas in J&K. Indian Army responded proportionately: Indian Army pic.twitter.com/CAM2YXDXui
— ANI (@ANI) May 8, 2025
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर किया है। 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने भी इसका सही तरीके से जवाब दिया। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के बाद पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट एलओसी पर फायरिंग करके निकाली। पाक की तरफ से की गई इस गोलीबारी में अब तक 12 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, 40 से अधिक घायल हुए हैं।
पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर की जा रही फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना ने जवान की शहादत की पुष्टि करते हुए कहा, जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजट के एल/एनके दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जो 07 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान शहीद हो गए। हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
गौरतलब है कि 6 से 7 मई की दरमियानी रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 25 मिनट के इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती किया जाता था। उन्हें प्रशिक्षित किया जाता था। इतना ही नहीं भारतीय सेना के इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोगों की मौत हो गई।
You may also like
पंजाब में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार के बड़े फैसले, एंटी-ड्रोन सिस्टम और 'फरिश्ते योजना' लागू
PM Housing Scheme 2025: अपना घर पाने का यह है आखिरी मौका! चूक गए तो नहीं मिलेगा लाभ, जानें पूरी डिटेल
AJ McLean ने साझा की अपनी दवा की लत की कहानी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड के स्टार सिस्टम पर उठाए सवाल
Kanye West ने Kim Kardashian पर गंभीर आरोप लगाए