Next Story
Newszop

'पहलगाम आतंकी हमले के लिए सरकार को दोषी ठहरा रही नेहा राठौर', गाजियाबाद में बीजेपी विधायक ने पुलिस को दी शिकायत

Send Push
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने नेहा पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करने का आरोप लगाया है। लोनी विधायक का कहना है कि नेहा के पोस्ट देश विरोधी हैं और इनसे पाकिस्तान को फायदा हो रहा है। उन्होंने नेहा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी थाने में शिकायत दी है। उन्होंने नेहा सिंह राठौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि नेहा अपने X अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रही हैं। ये पोस्ट जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हैं। विधायक का आरोप है कि नेहा भ्रामक और देश विरोधी ट्वीट और वीडियो संदेश जारी कर रही हैं।शिकायत में कहा गया है कि नेहा के पोस्ट देश के खिलाफ एक साजिश हैं। इनसे पाकिस्तान के लिए सहानुभूति पैदा हो रही है। विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि नेहा राठौर भारत में ISI एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं। उनका आरोप है कि नेहा कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर देश विरोधी काम कर रही हैं।विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी शिकायत में कुछ गंभीर बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि नेहा सिंह राठौर पहलगाम में हुईं लोगों की हत्याओं को सही ठहरा रही हैं। उनका आरोप है कि नेहा आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को नहीं, बल्कि भारत सरकार और सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। विधायक का कहना है कि यह देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसा है और किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।विधायक ने आगे कहा कि इस समय पूरा देश और विपक्ष एक साथ खड़ा है। लोगों में आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है। ऐसे में नेहा के पोस्ट और बयान पाकिस्तान के मीडिया चैनल और सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे हैं। इससे पाकिस्तान को यह कहने का मौका मिल रहा है कि आतंकी हमले के पीछे भारत का हाथ है। विधायक का मानना है कि नेहा का मकसद भारत के खिलाफ गलत माहौल बनाना और देश की छवि को खराब करना है।अपनी शिकायत में विधायक ने यह भी कहा कि नेहा सिंह राठौर ट्वीट, पोस्ट और वीडियो के जरिए देश के खिलाफ जहर उगल रही हैं। वह दुश्मन देश की मदद कर रही हैं। विधायक के अनुसार, यह आतंकी गतिविधियों का हिस्सा है।विधायक ने अपनी शिकायत में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि नेहा का काम देश के अलग-अलग वर्गों के बीच दुश्मनी बढ़ाना, शांति भंग करना और IT एक्ट का उल्लंघन करना है। उन्होंने मांग की है कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रासुका (NSA) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। विधायक चाहते हैं कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और नेहा को कड़ी सजा मिले। उनका मानना है कि इससे देश विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को बढ़ावा नहीं मिलेगा।
Loving Newspoint? Download the app now