Leapmotor Cars In India: भारत में इस साल विनफास्ट के बाद एक और कार ब्रैंड की एंट्री होने वाली है। जी हां, आपने सही सुना। स्टेलेंटिस कंपनी भारतीय बाजार में लीपमोटर (Leapmotor) की इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। स्टेलेंटिस का यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देगा। लीपमोटर ब्रैंड के आने से स्टेलेंटिस भारत में अपनी इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाएगी। दरअसल, भारत एक बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है और स्टेलेंटिस यहां जीप और सिट्रोएन के साथ ही मासेराटी कंपनी की अलग-अलग सेगमेंट की कारें बेचती हैं। स्टेलेंटिस इंडिया के सीईओ ने क्या कुछ कहा...स्टेलेंटिस भारत में लीपमोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने के लिए काफी उत्साहित है, जिससे भारतीय बाजार में कंपनी की पकड़ और मजबूत होगी और ईवी पोर्टफोलियो का भी विस्तार होगा। स्टेलेंटिस इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश हजेला का कहना है कि हम भारत में Leapmotor ब्रैंड को लाने की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। भारत में Jeep और Citroën ब्रैंड के साथ हमारी अच्छी पकड़ है। हम जानते हैं कि भारतीय बाजार कितना महत्वपूर्ण है और इसमें कितनी संभावनाएं हैं।
टेक फीचर्स और कंफर्ट के साथ सेफ्टी भीआपको बता दें कि लीपमोटर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नया रूप दे रहा है। इस ब्रैंड की इलेक्ट्रिक कारें टेक्नॉलजी से भरपूर होंगी और इनमें कंफर्ट के साथ ही सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाएगा। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल बढ़े, जिससे प्रदूषण कम होगा और लोगों को बेहतर गाड़ियां मिलेंगी। साल 2024 में लीपमोटर ने लगभग 3,00,000 गाड़ियां बेचीं, जो कि एक साल पहले की तुलना में दोगुनी है।
ईवी सेगमेंट के विस्तार पर जोरयहां बता दें कि भारत में Jeep और Citroën ब्रैंड पहले से ही मौजूद हैं। अब स्टेलेंटिस भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार बढ़ाना चाहती है। लीपमोटर के साथ मिलकर वह इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेगी। हजेला का कहना है कि लीपमोटर इनोवेशन, क्वॉलिटी और ग्राहकों की संतुष्टि पर ध्यान देकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नया रूप दे रहा है। हम भारत के आधुनिक ग्राहकों के लिए शानदार ईवी लाएंगे।

You may also like
इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है,; घुटनों की चिकनाई वापिस लाता है, साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है; गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते ⤙
इस औषधि का रोज सिर्फ 1 चम्मच बुढ़ापे में 20 साल की जवानी भर दे क्योंकि ⤙
सूरत जिले की पायल बेन पटेल बनीं 'ड्रोन दीदी', सालाना लाखाें रुपये की आय
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला ⤙
कश्मीर में 1000 साल से लड़ाई... भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, पहलगाम पर भी बोले