अगली ख़बर
Newszop

एग्जिक्यूटिव MBA के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं? फाइनेंशियल टाइम्स ने जारी कर दी रैंकिंग

Send Push
EMBA University Rankings: दुनियाभर में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एग्जिक्यूटिव MBA (EMBA) प्रोग्राम काफी पॉपुलर है। अगर टॉप यूनिवर्सिटी से एग्जिक्यूटिव MBA किया जाए, तो फिर सैलरी में इजाफा भी होता है। फाइनेंशियल टाइम्स ने एग्जिक्यूटिव MBA रैंकिंग 2025 जारी कर दी है। इसमें दुनिया के EMBA की पढ़ाई के लिए टॉप-10 संस्थानों के नाम बताए गए हैं। फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया कि है कि EMBA प्रोग्राम्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की सैलरी में इजाफा होते हुए देखा गया है।


रैंकिंग में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी-फुडान को EMBA की पढ़ाई के लिए पहला स्थान दिया गया है। ये यूनिवर्सिटी पहली बार पहले स्थान पर आई है। वाशिंगटन यूनिवर्सिटी-फुडान के EMBA प्रोग्राम को चीन के शंघाई शहर में स्थित कैंपस में पढ़ाया जाता है, लेकिन डिग्री देने का काम अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के ओलिन बिजनेस स्कूल का है। 2024 में इसे तीसरा स्थान दिया गया था, जबकि इस बार पर ये पहले नंबर पर है। इसने चाइना यूरोप इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल ( Ceibs) की जगह ली है।

EMBA के लिए टॉप-10 यूनिवर्सिटीज

  • वाशिंगटन यूनिवर्सिटी-फुडान (चीन/अमेरिका)
  • चाइना यूरोप इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (चीन/स्विट्जरलैंड/घाना)
  • ESCP बिजनेस स्कूल (फ्रांस/जर्मनी/ब्रिटेन/इटली/स्पेन/पोलैंड)
  • केलॉग/HKUST बिजनेस स्कूल (हांगकांग)
  • स्केमा बिजनेस स्कूल (फ्रांस/अमेरिका/चीन/ब्राजील/यूएई)
  • ट्रियम: HEC पेरिस/ LSE/NYU: Stern (फ्रांस/ब्रिटेन/अमेरिका)
  • इंसीड (फ्रांस/यूएई/सिंगापुर)
  • फुडान यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (चीन)
  • एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी: WP कैरी (चीन/अमेरिका)
  • गुआंगहुआ–केलॉग (चीन/अमेरिका)
किस आधार पर तैयार हुई रैंकिंग?
फाइनेंशियल टाइम्स रैंकिंग को तैयार करने के लिए अल्युमिनाई की सैलरी, करियर में ग्रोथ और फैकल्टी के जरिए की जाने वाली रिसर्च के आउटपुट को ध्यान में रखा गया है। सर्वे के जरिए 129 प्रोग्राम का मूल्यांकन किया गया, जिसमें 100 स्कूलों ने AACSB और Equis जैसे मान्यता एजेंसियों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा किया। लिस्ट में शामिल ज्यादातर यूनिवर्सिटी ज्वाइंट डिग्री दे रही हैं, यानी दो देशों की यूनिवर्सिटी साथ मिलकर छात्रों को पढ़ा रही हैं। कैंपस भी कई सारे देशों में मौजूद हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें