दिल्ली मेट्रो से कंटेंट आना कभी बंद नहीं होगा। दरअसल, इसमें सफर करने वाले कुछ पैसेंजर्स इसे सिर्फ ट्रेन नहीं बल्कि एक टैलेंट हंट शो समझते हैं। तभी अक्सर मेट्रो के अंदर से नाच-गाने के वीडियोज सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार इंटरनेट पर जो वायरल हुआ है, उसमें अंकल लोगों के ग्रुप ने माइक पर ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाना गाया है। जिसे सुनने के बाद सोशल मीडिया की जनता उनकी फैन हो गई है।
मेट्रो में क्लेश तो होते ही रहते हैं, लेकिन जब वहां से ऐसी वीडियोज सामने आती है तो जाहिर तौर पर इंटरनेट पर इसे खासी तवज्जो मिलती है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ इंटरनेट यूजर्स इस बात पर भी अफसोस जताते नजर आ रहे हैं कि उनके टाइम पर ऐसा क्यों नहीं होता। वहीं कई लोग मेट्रो में इस प्रकार गाना गाने का सही नहीं बता रहे हैं।
प्यार हुआ इकरार हुआ है…इस वीडियो में उम्रदराज अंकलों के ग्रुप को मेट्रो के दाएं तरफ की कॉर्नर सीट पर लाइन से बैठे हुए देखा जा सकता है। जिनमें किनारे वाली सीट के बगल में बैठे एक अंकल ने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है और वे ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाना गाते सुने जा सकते हैं। अंकल ने तो सिर्फ गाया है, लेकिन उनके अगल-बगल बैठे उनके साथियों ने इसे पूरा एंजॉय किया है। करीब 26 सेकंड की इस वायरल Reel ने जहां एक लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं दूसरी ओर लोग इसे लेकर अपनी उत्सुकता के अनुसार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। बताते चले कि ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाना 1955 में आई फिल्म ‘श्री 420’ का है, जिसे राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया गया था।
दिल्ली मेट्रो नहीं, कैरेओके स्टैंडइस वीडियो को Instagram से पहले रेडिट पर भी शेयर किया गया था। जिस पर इसे 800 से ज्यादा अप्स मिले थे। जबकि पोस्ट पर 70 से ज्यादा कमेंट्स आए है। रेडिट पर इसे r/delhi के पेज पर @Upstairs-Bit6897 नाम के यूजर ने ‘दिल्ली मेट्रो नहीं, कैरेओके स्टैंड’ टाइटल के साथ एक छोटी-सी पोस्ट लिखी है,
हमारे सामने क्यों नहीं होता…
मेट्रो में क्लेश तो होते ही रहते हैं, लेकिन जब वहां से ऐसी वीडियोज सामने आती है तो जाहिर तौर पर इंटरनेट पर इसे खासी तवज्जो मिलती है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ इंटरनेट यूजर्स इस बात पर भी अफसोस जताते नजर आ रहे हैं कि उनके टाइम पर ऐसा क्यों नहीं होता। वहीं कई लोग मेट्रो में इस प्रकार गाना गाने का सही नहीं बता रहे हैं।
प्यार हुआ इकरार हुआ है…इस वीडियो में उम्रदराज अंकलों के ग्रुप को मेट्रो के दाएं तरफ की कॉर्नर सीट पर लाइन से बैठे हुए देखा जा सकता है। जिनमें किनारे वाली सीट के बगल में बैठे एक अंकल ने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है और वे ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाना गाते सुने जा सकते हैं। अंकल ने तो सिर्फ गाया है, लेकिन उनके अगल-बगल बैठे उनके साथियों ने इसे पूरा एंजॉय किया है।
दिल्ली मेट्रो नहीं, कैरेओके स्टैंडइस वीडियो को Instagram से पहले रेडिट पर भी शेयर किया गया था। जिस पर इसे 800 से ज्यादा अप्स मिले थे। जबकि पोस्ट पर 70 से ज्यादा कमेंट्स आए है। रेडिट पर इसे r/delhi के पेज पर @Upstairs-Bit6897 नाम के यूजर ने ‘दिल्ली मेट्रो नहीं, कैरेओके स्टैंड’ टाइटल के साथ एक छोटी-सी पोस्ट लिखी है,
Delhi Metro ❌️ Karaoke Stand ✅️जिसमें उन्होंने बताया है कि 22 अप्रैल 2025 को सैमसंग S20FE का उपयोग करके पीली रेखा में शूट किया गया।
by u/Upstairs-Bit6897 in delhi
हमारे सामने क्यों नहीं होता…
दिल्ली मेट्रो में गाना गा रहे अंकल को देखकर कमेंट सेक्शन में भी लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये सब हमारे टाइम पर क्यों नहीं होता! दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है नई माइक टेस्टिंग चल रही है। तीसरे यूजर ने कहा कि मेट्रो में ये सब क्यों हो रहा है। चौथे यूजर ने कहा कि आज कल मेट्रो में यहीं सब देखने को मिलता है।
You may also like
सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए 1.5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की योजना का क्रियान्वयन शुरू
India-Pakistan trade: भारत-पाकिस्तान के व्यापारिक रिश्तों पर पूरी तरह रोक, जानें क्या होगा असर
आज ही घर से निकाल कर फेक दे ये चीजे कभी नहीं होगी धन की कमी
Vicks का सच : अमेरिका और यूरोप के बहुत से देशों में Vicks बनाने और बेचने पर पाबन्दी है ˠ
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाया 'Operation Sindoor', 9 आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक