Next Story
Newszop

काम में हुई गड़बड़ तो बॉस ने गुस्से में एम्प्लॉई के मुंह पर फेंककर मारा माउस, महिला ने बताया डरावना एक्सपीरियंस

Send Push
ऑफिस में एम्प्लॉई पर बॉस का गुस्सा करना लाजमी है, लेकिन उसका भी एक दायरा होता है। बेंगलुरु में एक महिला के साथ बॉस ने गुस्से में ऐसी हरकत की, जो बेहद शर्मनाक थी। इसे सुनकर लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है।



महिला ने अपने साथ ऑफिस में हुई एक दुखद घटना को लेकर लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने बताया कि उनके मैनेजर ने गुस्से में आकर उनके चेहरे पर माउस फेंक दिया था। इस घटना के बाद वह बहुत सदमे में थीं।





मैनेजर ने मुंह पर फेंका माउसमहिला ने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इस बारे में पहली बार पिछले साल 'टेक रोस्ट शो' के दौरान खुलकर बात की थी। अब उस बातचीत का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और वह तेजी से वायरल हो रहा है।



महिला एक प्रोडक्ट डिजाइनर हैं और बेंगलुरु में 'टेक रोस्ट शो' में दर्शक बनकर गई थीं। जब शो में उनसे पूछा गया कि उनका सबसे बुरा नौकरी का अनुभव कौन-सा रहा है, तो उन्होंने ये घटना शेयर की।





महिला को पहुंचा गहरा सदमाउन्होंने बताया कि यह उस समय की बात है जब वह मुंबई में एक कंपनी में काम कर रही थीं। अपने आखिरी दिन उनके मैनेजर ने उन्हें एक जरूरी काम करने को कहा, लेकिन वह थोड़ा कन्फ्यूज हो गईं और कुछ और काम करने लगीं। जब मैनेजर को यह पता चला, तो वह बहुत गुस्सा हो गए और गुस्से में आकर उनके चेहरे पर कंप्यूटर माउस फेंक दिया।







लोगों का फूटा जमकर गुस्सामहिला ने कहा, 'इस घटना के बाद मैं बहुत डर गई थी। मुझे गहरा सदमा लगा।' महिला ने बताया कि उनके मैनेजर को गुस्से की बहुत बुरी आदत थी। यह गुस्सा सिर्फ उनके ऊपर ही नहीं, बल्कि बाकी कर्मचारियों पर भी निकलता था।वीडियो के नीचे एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसी बातों को कभी भी सामान्य नहीं मानना चाहिए, चाहे वो मजाक में ही क्यों न हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'अगर यह अमेरिका में होता, तो उस पर केस कर दिया जाता। आपको उसे ढंग से सबक सिखाना चाहिए था।'

Loving Newspoint? Download the app now