Next Story
Newszop

आमिर खान ने बताया Gen Z को क्यों पसंद आ रही 'सैयारा', बोले- मैं हर किस्म की फिल्म बनाना चाहता हूं

Send Push
'सैयारा' का सैलाब देख हर कोई हैरान हो रहा है। अब इस पर आमिर खान ने रिएक्ट किया है। आमिर खान ने बताया है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म के लिए देश की जनता क्यों पागल हो रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' को युवा दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है, और आमिर इससे हैरान नहीं हैं।



आमिर खान ने हाल ही अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के एक इवेंट के दौरान युवाओं के बीच 'सैयारा' की पॉपुलैरिटी पर बात की, और बताया कि क्यों यह फिल्म सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है।



आमिर खान ने बताया क्यों हिट है 'सैयारा'

आमिर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अलग-अलग पीढ़ियां अलग-अलग कंटेंट की ओर बढ़ती हैं, जो उनके कंटेंट के प्रकार पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि युवा दर्शक, उदाहरण के लिए, 'सैयारा' को पसंद कर रहे हैं, जो एक बड़ी हिट है। हर एक ग्रुप का एक टेस्ट होता है। एक क्रिएटिव व्यक्ति के रूप में, मैं चाहता हूं कि मैं हर किस्म की फिल्म बना सकूं।'



हर वर्ग के लिए फिल्म बनाना चाहते हैं आमिर खान

आमिर ने आगे कहा, 'Gen Z के लिए भी बना सकूं, युवा पीढ़ी के लिए भी बना सकूं, और लोगों के लिए भी बना सकूं अलग-अलग विषय चुनूं। इससे मुझे ऐसा करने की आजादी मिलती है।'



'सैयारा' देख Gen Z हो रही पागल, निकल रहे आंसू

मालूम हो कि 'सैयारा' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, और फिल्म देखने वाले इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। Gen Z भी इसे हाथोंहाथ ले रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये पहली फिल्म है, पर वो कृष और वाणी बनकर यंग जेनरेशन के दिलों में ऐसे उतरे हैं कि आंसू ही निकल आए। थिएटर्स से कई वीडियोज सामने आए, जिनमें आजकल के युवा 'सैयारा' देख फूट-फूटकर रोते दिखे। कोई बेहोश हो गया तो कोई ड्रिप लगाए ही फिल्म देखने पहुंच गया।



'सैयारा' ने कितनी कमाई की?

कलेक्शन की बात करें, तो इसने 12 दिन में देशभर में 266 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अभी तक 'द केरल स्टोरी' से लेकर 'जाट' और विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' समेत रणवीर सिंह, अजय देवगन, शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है।

Loving Newspoint? Download the app now