गुड़गांवः गुड़गांव में मामूली बात पर हुई कहासुनी ने दो दोस्तों के बीच ऐसा झगड़ा कराया कि आखिर में एक की जान चली गई। 35 साल के पप्पू कुमार नाम के मजदूर को उसके ही साथी ने तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर के कोढ़ी गांव के उमेश के रूप में हुई है। उमेश ने बताया कि रात को खाना बिखर जाने की बात पर गुस्से में आकर उसने ऐसा कदम उठा लिया।
तीनों दोस्त गांधीनगर इलाके में रहते थे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पप्पू अपने दोस्त राजेश और उमेश के साथ दिहाड़ी मजदूरी करता था। तीनों गांधीनगर इलाके में एक मकान में रहते थे। मृतक के भाई ने दी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त को खाने को लेकर पप्पू और उमेश के बीच कहासुनी हुई थी। राजेश ने बीचबचाव किया, लेकिन थोड़ी देर बाद जब पप्पू तीसरी मंजिल से नीचे आया तो उमेश ने फिर झगड़ा शुरू कर दिया। गुस्से में आकर उमेश ने पप्पू को धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की। मृतक के भाई ने बताया कि उमेश ने ईंट-पत्थर से भी हमला किया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में छिप कर रह रहा था।
You may also like
स्टॉक रुम में लगी आग,लाखों रूपये की दवाईयां और अन्य समान जलकर राख
सोमनाथ मंदिर विवाद: Pakistani Expert की टिप्पणी से सोशल मीडिया पर हंगामा
अजय इंडियन गैस के नए मकान में चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
2025 Festive Season: Gmail में नया 'Shopping' टैब, Google ने किया Launch
स्वप्न शास्त्र : बार-बार सपने में दिख रहे सांप, जानिए क्या हैं इसके संकेत