Next Story
Newszop

5 लाख सालाना में बनें डॉक्टर! भारत का पड़ोसी देश अपने यहां दे रहा MBBS में एडमिशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Send Push
MBBS In Bangladesh: क्या आप विदेश में MBBS डिग्री लेना चाहते हैं? क्या आपको भारत से ज्यादा दूर भी नहीं जाना है? अगर आप इन दोनों कैटेगरी के तहत किसी अच्छे देश को मेडिकल डिग्री हासिल करने की लिए ढूंढ रहे हैं, तो फिर भारत का एक पड़ोसी देश आपके लिए बिल्कुल बेस्ट है। यहां हम जिस देश की बात कर रहे हैं, वह बांग्लादेश है। भारत के पड़ोस में स्थित बांग्लादेश को मेडिकल एजुकेशन के लिए अच्छा देश माना जाता है। यहां का एजुकेशन सिस्टम भी भारत की ही तरह है।

Video



नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद बहुत से छात्र MBBS के लिए विदेश जाने वाले हैं। ऐसे छात्रों के लिए बांग्लादेश सबसे अच्छा ऑप्शन है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में 25% मेडिकल सीटें विदेशी छात्रों के लिए रिजर्व हैं। इस वजह से यहां भारतीय छात्रों को आसानी से एडमिशन मिल जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बांग्लादेश में एमबीबीएस एडमिशन के लिए किन शर्तों को पूरा करना होता है। यहां मेडिकल डिग्री का खर्चा कितना है और टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं।



बांग्लादेश में MBBS की शर्तें क्या हैं?

  • भारत की तरह की बांग्लादेश में भी डॉक्टर बनने के लिए MBBS करना पड़ता है। यहां पर MBBS पूरा करने में छह साल का वक्त लगता है, जिसमें पांच साल की पढ़ाई और एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल है। बांग्लादेश में MBBS एडमिशन के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं:
  • छात्र का 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है, जिसमें उसने फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स की पढ़ाई की हो।
  • बांग्लादेश में मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट स्कोर जरूरी है, इसलिए परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ही एडमिशन लें।
  • छात्र की एडमिशन के समय उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए।
  • छात्र के पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए।
  • बांग्लादेश में MBBS के लिए मेडिकल टेस्ट भी करवाना पड़ता है।
  • बांग्लादेश में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई अंग्रेजी में करवाई जाती है, जिस वजह से ये भाषा आना जरूरी है।
MBBS करने का खर्चा कितना है?

भारत के मुकाबले बांग्लादेश MBBS करने के लिए काफी सस्ता देश है। यहां पर 25 लाख से लेकर 50 लाख रुपये में पूरा कोर्स किया जा सकता है। ये फीस पांच साल के लिए जाती है, यानी हर साल 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक ही फीस होगी। बांग्लादेश रहने के लिए भी एक किफायती देश है, जहां रहने-खाने, ट्रांसपोर्ट, बुक्स आदि का खर्च हर महीने 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपये के बीच ही रहता है।





बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट

  • ढाका नेशनल मेडिकल कॉलेज
  • बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज
  • होली फैमिली रेड क्रिसेंट मेडिकल कॉलेज
  • इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज
  • तैरुन्नेसा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज
  • कुमुदिनी महिला मेडिकल कॉलेज
  • अनवर खान मॉडर्न मेडिकल कॉलेज
  • पॉपुलर मेडिकल कॉलेज
  • डेल्टा मेडिकल कॉलेज
  • ग्रीन लाइफ मेडिकल कॉलेज
अगर आप विदेश से मेडिकल डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो फिर बांग्लादेश आपके लिए एकदम परफेक्ट देश साबित हो सकता है। यहां पर आपको सस्ते में डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। हालांकि, एडमिशन से पहले NMC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों की लिस्ट जरूर चेक करें, ताकि यहां से पढ़कर आने पर आपको भारत में प्रैक्टिस के लिए परेशानी ना हो।



Loving Newspoint? Download the app now