कडप्पा: आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने नागा दस्तगिरी रेड्डी और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1,087 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी के 52 लट्ठे बरामद हुए हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल होने वाली दो कारें और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं। यह कार्रवाई ‘रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स’ (आरएसएएसटीएफ) और चपडू गांव की पुलिस ने मिलकर की।
कौन-कौन अरेस्ट?
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दस्तगिरी रेड्डी के अलावा उसके साथी राम मोहन रेड्डी, कृष्णय्या, श्रीनिवासुलु, ओबुला रेड्डी और बालगंगी रेड्डी शामिल हैं। कडप्पा जिले के पुलिस अधीक्षक ईजी अशोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि दस्तगिरी रेड्डी पहले एक अति वांछित लाल चंदन तस्कर था। अकेले कडप्पा जिले में उसके खिलाफ लाल चंदन के 86 मामले और चोरी के 34 मामले दर्ज हैं।
तस्कर कैसे करता था काम?
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से पालकोंडा और लंकामाला के जंगलों से अपने करीबी सहयोगियों के साथ मिलकर काम करते थे। ये गिरफ्तारियां चापाडू मंडल में वाहन जांच के बाद की गईं, जहां पुलिस ने लकड़ियां ले जा रही दो कारों को रोका।
तस्कर की पत्नी पर भी गंभीर आरोप
पुलिस ने बताया कि दस्तगिरी रेड्डी की पत्नी पर भी लाल चंदन की तस्करी का आरोप है। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। इस घटना से पता चलता है कि लाल चंदन की तस्करी एक गंभीर समस्या है और पुलिस इसे रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
कौन-कौन अरेस्ट?
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दस्तगिरी रेड्डी के अलावा उसके साथी राम मोहन रेड्डी, कृष्णय्या, श्रीनिवासुलु, ओबुला रेड्डी और बालगंगी रेड्डी शामिल हैं। कडप्पा जिले के पुलिस अधीक्षक ईजी अशोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि दस्तगिरी रेड्डी पहले एक अति वांछित लाल चंदन तस्कर था। अकेले कडप्पा जिले में उसके खिलाफ लाल चंदन के 86 मामले और चोरी के 34 मामले दर्ज हैं।
👉జిల్లాలోని లంకమల్ల అటవీ ప్రాంతంలో ఎర్రచందనం స్మగ్లర్లపై పోలీసుల ఆకస్మిక దాడులు,
— Kadapa Police (@Kadapa_Police) August 10, 2025
6 మంది ఎర్ర చందనం స్మగ్లర్ల అరెస్టు, సుమారు 1 టన్ను బరువున్న (1087.900 KGs)
52 ఎర్రచందనందుంగలు, 2 కార్లు, 1 Two Wheeler స్వాధీనంhttps://t.co/HQvAGlg5t8#kadapapolice@APPOLICE100 #dail112 pic.twitter.com/YVADEaz0AF
तस्कर कैसे करता था काम?
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से पालकोंडा और लंकामाला के जंगलों से अपने करीबी सहयोगियों के साथ मिलकर काम करते थे। ये गिरफ्तारियां चापाडू मंडल में वाहन जांच के बाद की गईं, जहां पुलिस ने लकड़ियां ले जा रही दो कारों को रोका।
तस्कर की पत्नी पर भी गंभीर आरोप
पुलिस ने बताया कि दस्तगिरी रेड्डी की पत्नी पर भी लाल चंदन की तस्करी का आरोप है। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। इस घटना से पता चलता है कि लाल चंदन की तस्करी एक गंभीर समस्या है और पुलिस इसे रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लियाˈ पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्टˈ ने बताई लिमिट
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 सिर पर लेकिन बेंगलुरु को अभी मैच के लिए हरी झंडी का इंतजार
“घर पर आटा ही नहीं है” टीचर नेˈ पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे
लखनऊ में ब्लूटूथ नेक बैंड विस्फोट से युवक की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल