नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मध्यप्रदेश सरकार को आदेश दिया कि वह एक दोषी को 25 लाख रुपये का मुआवज़ा अदा करे, जिसे बलात्कार मामले में सात साल की सज़ा पूरी करने के बाद भी 4.7 साल से अधिक अतिरिक्त जेल में रहना पड़ा।
कोर्ट की बेंच ने आदेश किया पारित
जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की बेंच ने यह आदेश पारित किया और मध्यप्रदेश सरकार की गंभीर लापरवाही पर कड़ी टिप्पणी की, जिसके कारण दोषी को आवश्यकता से अधिक कैद भुगतनी पड़ी।
दोषी को कैद में रहना पड़ा इतने साल
शुरुआत में, जब राज्य को नोटिस जारी किया गया था, अदालत ने कहा था कि दोषी को आठ साल अतिरिक्त कैद में रहना पड़ा। लेकिन आज राज्य की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नचिकेता जोशी ने अदालत को बताया कि दोषी कुछ समय के लिए ज़मानत पर बाहर भी था।
मुआवजे का दिया आदेश
दोषी की ओर से वकील महफ़ूज़ ए. नाज़की ने अदालत को सूचित किया कि वास्तव में उसे 4.7 साल की अतिरिक्त कैद हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए अदालत ने मुआवजे का आदेश दिया। साथ ही, अदालत ने राज्य के वकील से “भ्रामक” हलफ़नामे दाखिल करने पर सवाल भी किए।
कोर्ट ने दिए निर्देश
अदालत ने इस मामले का निपटारा करते हुए मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को यह निर्देश दिया है कि वह ऐसे अन्य मामलों की पहचान की जाए जहाँ कैदियों को अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ा हो।
क्या था मामला
याचिकाकर्ता को 2004 में मध्यप्रदेश की एक सत्र अदालत ने धारा 376(1), 450 और 560B आईपीसी के तहत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 2,000 रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई थी। 2007 में हाईकोर्ट ने अपील पर सुनवाई कर सज़ा घटाकर सात साल कर दी। लेकिन याचिकाकर्ता को इस साल जून में ही जेल से रिहा किया गया, जब उसने अपनी सज़ा से काफी ज्यादा कैद भुगत ली थी।
कोर्ट की बेंच ने आदेश किया पारित
जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की बेंच ने यह आदेश पारित किया और मध्यप्रदेश सरकार की गंभीर लापरवाही पर कड़ी टिप्पणी की, जिसके कारण दोषी को आवश्यकता से अधिक कैद भुगतनी पड़ी।
दोषी को कैद में रहना पड़ा इतने साल
शुरुआत में, जब राज्य को नोटिस जारी किया गया था, अदालत ने कहा था कि दोषी को आठ साल अतिरिक्त कैद में रहना पड़ा। लेकिन आज राज्य की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नचिकेता जोशी ने अदालत को बताया कि दोषी कुछ समय के लिए ज़मानत पर बाहर भी था।
मुआवजे का दिया आदेश
दोषी की ओर से वकील महफ़ूज़ ए. नाज़की ने अदालत को सूचित किया कि वास्तव में उसे 4.7 साल की अतिरिक्त कैद हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए अदालत ने मुआवजे का आदेश दिया। साथ ही, अदालत ने राज्य के वकील से “भ्रामक” हलफ़नामे दाखिल करने पर सवाल भी किए।
कोर्ट ने दिए निर्देश
अदालत ने इस मामले का निपटारा करते हुए मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को यह निर्देश दिया है कि वह ऐसे अन्य मामलों की पहचान की जाए जहाँ कैदियों को अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ा हो।
क्या था मामला
याचिकाकर्ता को 2004 में मध्यप्रदेश की एक सत्र अदालत ने धारा 376(1), 450 और 560B आईपीसी के तहत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 2,000 रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई थी। 2007 में हाईकोर्ट ने अपील पर सुनवाई कर सज़ा घटाकर सात साल कर दी। लेकिन याचिकाकर्ता को इस साल जून में ही जेल से रिहा किया गया, जब उसने अपनी सज़ा से काफी ज्यादा कैद भुगत ली थी।
You may also like
CP Radhakrishnan: जाने देश के नए उपराष्ट्रपति कितनी संपत्ति के हैं मालिक, करोड़ों की तो हैं उनके पास जमीन ही...
Malayalam Actress : वो एक सीन और बर्बाद हुई इज्जत, श्वेता मेनन की अनसुनी कहानी जो आपको रुला देगी
नेपाल हिंसक प्रदर्शन : काठमांडू में फंसे भारतीय नागरिक, जर्मन पर्यटक ने कहा- 'मारे जा रहे निर्दोष लोग'
Crime: धार्मिक स्थान पर ले जाकर 3 साल की बहन से बड़े भाई ने किया दुष्कर्म; घटना सीसीटीवी में कैद
National Security : व्हाट्सएप हुआ पुराना, अब संभव से सुरक्षित रहेगी सेना की हर बात ,ऑपरेशन सिंदूर में कैसे बची देश की खुफिया जानकारी?