नोएडा: सेक्टर-63 में एक ठेके पर महंगे ब्रैड की बोतलों में दूसरी शराब बेचने का मामला सामने आया है। महंगे ब्रैड की इन बोतलों में फर्जी क्यूआर कोड लगे थे। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से ऐसी 8 बोतलें बरामद कर दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ठेके का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। आबकारी विभाग ने सेक्टर-63 थाने में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
साथ ही बोतलों की जांच की जा रही है कि इनमें सस्ती शराब है या फिर दूसरे राज्यों की शराब को नकली रैपर के साथ बेचा जा रहा था। पुराने स्टॉक को भी फर्जी क्यूआर कोड का यूज कर बेचने की आशंका है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दो विक्रेता मौके से हो गए फरारविभाग का कहना है कि जिले के सभी ठेकों पर ऐसी आशंका को देखते हुए जांच की जाएगी। सेक्टर-63 में लिक्योर एड बियर स्टोर पर बुधवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव शाही ने टीम के साथ छापा मारा। मौके से 8 बोतलें फर्जी बार कोड वाली बरामद की गई। ये बोतले महंगे बैड की है। पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग कुछ बोतलों पर एक ही क्यूआर कोड लगाकर सेल करते है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने 2 सेल्समैन रोहताश और कुलदीप को अरेस्ट कर लिया। विक्रेता अंशुल जायसवाल और दीपक कुमार फरार हो गए। जांच में पता चला है कि अवैध शराब को वैध दर्शाकर राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। यह स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी हो सकता है।
साथ ही बोतलों की जांच की जा रही है कि इनमें सस्ती शराब है या फिर दूसरे राज्यों की शराब को नकली रैपर के साथ बेचा जा रहा था। पुराने स्टॉक को भी फर्जी क्यूआर कोड का यूज कर बेचने की आशंका है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दो विक्रेता मौके से हो गए फरारविभाग का कहना है कि जिले के सभी ठेकों पर ऐसी आशंका को देखते हुए जांच की जाएगी। सेक्टर-63 में लिक्योर एड बियर स्टोर पर बुधवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव शाही ने टीम के साथ छापा मारा। मौके से 8 बोतलें फर्जी बार कोड वाली बरामद की गई। ये बोतले महंगे बैड की है। पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग कुछ बोतलों पर एक ही क्यूआर कोड लगाकर सेल करते है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने 2 सेल्समैन रोहताश और कुलदीप को अरेस्ट कर लिया। विक्रेता अंशुल जायसवाल और दीपक कुमार फरार हो गए। जांच में पता चला है कि अवैध शराब को वैध दर्शाकर राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। यह स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी हो सकता है।
You may also like

बांग्लादेश: सैन्य अधिकारियों पर केस दर्ज होने से भड़कीं शेख हसीना, बिना शर्त रिहा करने की मांग

हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! DA-DR में 3% की बढ़ोतरी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर TTP आतंकियों का कब्जा! घुसने से भी डर रही जिहादी मुनीर की पंजाबी सेना, डूरंड लाइन खत्म?

Vastu Signs : 7 वास्तु चिन्ह जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करेंगे

सुरक्षा परिषद का एक सदस्य आतंकी संगठनों का हितैषी... जयंशकर ने पहलगाम अटैक का जिक्र कर UN की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल




