एक तरफ बिहार में चुनाव से पहले राजनीति गरमाई हुई है तो दूसरी तरफ पर्दे तक भी इसकी लपट देखने को मिलने वाली है। ओटीटी पर 'रंगबाज' दस्तक देने वाला है, जिसमें हारून शाह अली बेग की जिंदगी को करीब से दिखाया जाएगा। ये इसी महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। वो शख्स, जिससे बहुत से लोग प्यार करते थे तो कुछ नफरत, डरते उससे सभी थे। इसमें विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह लीड रोल में हैं। कहानी बिहार की राजनीति पर आधारित है।
'रंगबाज: द बिहार चैप्टर' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विनीत कुमार सिंह, हारून शाह अली बेग के दमदार किरदार में हैं। 20 साल और 34 केस। पर कोई भी चार्जशीट नहीं बना, जो डायरेक्टली शाह अली बेग पर निशाना साधे। राजनीति, साजिश और चुनाव। लोग हारून की इज्जत करते हैं या फिर डरते हैं... ये इस शो में जानने को मिलेगा।
'रंगबाज: द बिहार चैप्टर' का ट्रेलर
'रंगबाज' की कास्ट
'रंगबाज' के डायरेक्टर सचिन पाठक हैं। कास्ट में विनीत और आकांक्षा के अलावा विजय मौर्या, राजेश तैलंग, प्रशांत नारायणन, गीतांजलि कुलकर्णी और सोहम मजूमदार हैं।
कब और कहां देखें 'रंगबाज'?
आप इसे इसी महीने घर बैठे देख सकेंगे। ये ओटीटी पर दस्तक दे रहा है। ठीक दो दिन बाद। जी हां, ये 31 अक्टूबर 2025 को जी5 पर रिलीज हो रही है।
यूजर्स के रिएक्शन
एक ने कहा, 'बिहार इलेक्शन बाबू भैया, बिहार इलेक्शन, हमें भूल तो नहीं गए।' दूसरे ने कहा, 'क्या चालाक लोग हैं। बिहार इलेक्शन से पहले 2022 में रिलीज हुआ सीरीज को 3 साल बाद दोबारा रिलीज कर रहे हैं। और नाम भी 'डर की राजनीति' से बदलकर 'बिहार चैप्टर' कर दिया है।'
'रंगबाज: द बिहार चैप्टर' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विनीत कुमार सिंह, हारून शाह अली बेग के दमदार किरदार में हैं। 20 साल और 34 केस। पर कोई भी चार्जशीट नहीं बना, जो डायरेक्टली शाह अली बेग पर निशाना साधे। राजनीति, साजिश और चुनाव। लोग हारून की इज्जत करते हैं या फिर डरते हैं... ये इस शो में जानने को मिलेगा।
'रंगबाज: द बिहार चैप्टर' का ट्रेलर
'रंगबाज' की कास्ट
'रंगबाज' के डायरेक्टर सचिन पाठक हैं। कास्ट में विनीत और आकांक्षा के अलावा विजय मौर्या, राजेश तैलंग, प्रशांत नारायणन, गीतांजलि कुलकर्णी और सोहम मजूमदार हैं।
कब और कहां देखें 'रंगबाज'?
आप इसे इसी महीने घर बैठे देख सकेंगे। ये ओटीटी पर दस्तक दे रहा है। ठीक दो दिन बाद। जी हां, ये 31 अक्टूबर 2025 को जी5 पर रिलीज हो रही है।
यूजर्स के रिएक्शन
एक ने कहा, 'बिहार इलेक्शन बाबू भैया, बिहार इलेक्शन, हमें भूल तो नहीं गए।' दूसरे ने कहा, 'क्या चालाक लोग हैं। बिहार इलेक्शन से पहले 2022 में रिलीज हुआ सीरीज को 3 साल बाद दोबारा रिलीज कर रहे हैं। और नाम भी 'डर की राजनीति' से बदलकर 'बिहार चैप्टर' कर दिया है।'
You may also like

'मैं ही क्यों गाली खाऊं..." अब सड़क महकमे के सेक्रेटरी से लेकर कांट्रेक्टर-कंसलटेंट तक का नंबर दिखेगा QR कोड में

मप्रः जबलपुर में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू

फोन न उठा तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई:प्रशान्त आर्य

SEBI Vacancy 2025: आप भी बन सकते हैं देश के टॉप क्लास अफसर, भर दें सेबी ग्रेड A का फॉर्म, 1 महीने से कम टाइम

यूँˈ ही नहीं चढ़ाया जाता है शनिदेव को सरसो का तेल वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान﹒




