नई दिल्ली: दिवाली पर इस बार दिल्ली समेत पूरे देश में जमकर आतिशबाजी हुई। आतिशबाजी का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर में दिखाई दिया। यहां प्रदूषण का स्तर काफी हाई हो गया है। इस बीच दिवाली की आतिशबाजी को हिंदू-मुस्लिम एंगल से जोड़ा जा रहा है। पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखा पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा, 'मुसलमानों को चिढ़ाने या बड़ा हिंदू साबित करने के लिए रातभर पटाखे फोड़े गए। राम के अयोध्या लौटने पर दीप जलाए गए थे- बारूद नहीं फोड़ा गया था। दीपोत्सव प्रेम, प्रकाश और करुणा का पर्व है- न पशु-पक्षियों को कष्ट देना सनातन परंपरा है, न प्रदूषण फैलाना।'
उन्होंने आगे लिखा, 'सिख धर्म में भी प्रकाश पर्व मनाया जाता है-आतिशबाजी नहीं। त्योहारों का इस्तेमाल धार्मिक द्वंद या राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए। …लेकिन समझाए उन्हें जो समझना चाहें।'
'बहुत खराब' श्रेणी में दिल्ली का AQIदिल्ली में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मंगलवार की सुबह लोगों ने घने धुंधले आसमान का सामना किया। 38 में से 36 निगरानी स्टेशनों से मिले आंकड़े बताते हैं कि प्रदूषण का स्तर 'रेड ज़ोन' में है, जिसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के SAMEER ऐप के अनुसार, रात 10 बजे तक दिल्ली का समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 344 ('बहुत खराब') था। द्वारका (417), अशोक विहार (404), वज़ीरपुर (423) और आनंद विहार (404) जैसे इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर दर्ज की गई।
उन्होंने लिखा, 'मुसलमानों को चिढ़ाने या बड़ा हिंदू साबित करने के लिए रातभर पटाखे फोड़े गए। राम के अयोध्या लौटने पर दीप जलाए गए थे- बारूद नहीं फोड़ा गया था। दीपोत्सव प्रेम, प्रकाश और करुणा का पर्व है- न पशु-पक्षियों को कष्ट देना सनातन परंपरा है, न प्रदूषण फैलाना।'
उन्होंने आगे लिखा, 'सिख धर्म में भी प्रकाश पर्व मनाया जाता है-आतिशबाजी नहीं। त्योहारों का इस्तेमाल धार्मिक द्वंद या राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए। …लेकिन समझाए उन्हें जो समझना चाहें।'
मुसलमानों को चिढ़ाने या बड़ा हिंदू साबित करने के लिए रातभर पटाखे फोड़े गए।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 21, 2025
राम के अयोध्या लौटने पर दीप जलाए गए थे — बारूद नहीं फोड़ा गया था।
दीपोत्सव प्रेम, प्रकाश और करुणा का पर्व है —
न पशु-पक्षियों को कष्ट देना सनातन परंपरा है, न प्रदूषण फैलाना।
सिख धर्म में भी प्रकाश पर्व…
'बहुत खराब' श्रेणी में दिल्ली का AQIदिल्ली में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मंगलवार की सुबह लोगों ने घने धुंधले आसमान का सामना किया। 38 में से 36 निगरानी स्टेशनों से मिले आंकड़े बताते हैं कि प्रदूषण का स्तर 'रेड ज़ोन' में है, जिसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के SAMEER ऐप के अनुसार, रात 10 बजे तक दिल्ली का समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 344 ('बहुत खराब') था। द्वारका (417), अशोक विहार (404), वज़ीरपुर (423) और आनंद विहार (404) जैसे इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर दर्ज की गई।
You may also like

3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंड` हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना

किराए का मकान देखने जाते थे पति-पत्नी, कहते थे बस 4` शब्द, जाते ही फूट-फूटकर रोते थे मालिक

Ivy League यूनिवर्सिटीज में पढ़ना है? जानें कैसे 9वीं क्लास से ही शुरू करनी होगी एडमिशन की तैयारी

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक` पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड के लिए गर्व की बात: हेमंत सोरेन




