Next Story
Newszop

आगरा: पिता के रहते मां ने कर ली दूसरी शादी, बदनामी से नाराज बेटे ने कार से रौंदकर मार डाला

Send Push
आगरा: पिता के रहते मां ने दूसरी शादी कर ली तो बेटे ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने आठ सालों तक मन में प्रतिशोध की ज्‍वाला जलाए रखा। जैसे ही मौका मिला उसने अपनी मां को चलती कार से फेंककर मार डाला। इस काम में उसकी मदद दोस्‍तों ने की। इतना ही नहीं, कार से तीन-चार बार रौंदा भी। जब उनको इत्मिनान हो गया कि मां मर गई तब वे वहां से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इस हत्‍याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी कौशल शर्मा और दो दोस्‍तों को अरेस्‍ट कर लिया है।



पुलिस ने बताया कि अशोक नगर बाह निवासी यशोदा देवी (45) की हत्या उनके बेटे कौशल शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। मां ने कौशल के पिता संजय शर्मा के जीवित रहते आठ साल पहले रामनिवास शर्मा के साथ दूसरी शादी कर ली थी। कौशल मां की दूसरी शादी से नाराज था क्योंकि इससे समाज में उसकी बदनामी हो रही थी और उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसीलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची।



दवा दिलाने के बहाने मां को इटावा ले गयाकौशल अपनी मां को दवा दिलवाने के बहाने इटावा ले गया। रास्‍ते में उसने अपने दोस्तों को बुला लिया। मां को दोस्तों की कार में बैठा दिया और खुद बाइक से कार के पीछे चलने लगा। पुल पार होने पर उसके दोस्तों ने चलती कार से यशोदा देवी को फेंक दिया। गाड़ी से 3-4 बार रौंदने के बाद सभी भाग गए थे। पुलिस ने कौशल शर्मा के साथ उसके दोस्त बॉबी और रजत को भी गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य आरोपी सतवीर, कबीर और सौरभ फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



क्‍या बोले एसपी सिटी?एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि खदिया पुल के रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक से महिला को ले जाता एक युवक दिखाई दिया था। उसकी पहचान की गई। वह मृतका का बेटा कौशल था। इस पर उसे पकड़ लिया।

Loving Newspoint? Download the app now