Next Story
Newszop

वैभव सूर्यवंशी नहीं, राजस्थान रॉयल्स की जीत का मास्टरमाइंड तो ये खिलाड़ी निकला, नेहरा जी भी गच्चा खा गए

Send Push
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। राजस्थान के लिए इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंद में 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वैभव ने इस दौरान सिर्फ 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। इस तरह वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम गेंद पर शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यही कारण है कि वैभव राजस्थान की जीत के हीरो बनकर उभरे।हालांकि, वैभव सूर्यवंशी को हीरो बनाने और राजस्थान को जीत दिलाने का असली मास्टरमाइंड कोई और ही था। ये कोई और नहीं बल्कि वैभव के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल थे। वैभव जब बल्लेबाजी कर थे तो यशस्वी ने उन्हें एक बड़े भाई की तरह गाइड किया। यशस्वी खुद आक्रमक स्वभाव के बल्लेबाज हैं, लेकिन गुजरात के खिलाफ इस मैच में यशस्वी जायसवाल सिंगल लेकर वैभव स्ट्राइक देते रहे, जिससे की वह खुलकर अपना खेल दिखा सके। सिर्फ इतना ही जब वैभव जब किसी तरह की मुश्किल में दिखते रहे थे तो यशस्वी उनके पास जाकर उनकी मदद कर रहे थे। यही कारण है कि वैभव ने टीम के लिए दमदार शतक लगाया। यशस्वी जायसवाल 70 रन बनाकर रहे नाबादवैभव सूर्यवंशी के अलावा यशस्वी जायसवाल की भी राजस्थान रॉयल्स के लिए धूम रही। यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनकी शानदार के कारण राजस्थान की टीम ने 15.4 ओवर में जीत हासिल कर प्ले ऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। राजस्थान के लिए मैच में कप्तान रियान पराग ने भी ने भी 15 गेंद में 32 रन बनाए। इससे पहले गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंद में 84 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा जोस बटलर ने भी 50 रनों का योगदान दिया था, जबकि साई सुदर्शन ने 30 गेंद में 39 रनों की पारी खेली। इस तरह गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया था।
Loving Newspoint? Download the app now