भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों की सूची में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को जगह दी है। फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा। वनडे विश्व कप 2023 का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल भी अहमदाबाद में खेला गया था जो एक लाख से अधिक दर्शकों की क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। विश्व कप 2023 भारत में 10 स्थलों पर खेला गया था।
वर्ल्ड कप कार्यक्रम होगा घोषित
पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) फरवरी-मार्च में होने वाली इस प्रतियोगिता का पूर्ण कार्यक्रम अगले हफ्ते घोषित करेगा। टूर्नामेंट के 7 फरवरी को शुरू होने की संभावना है जबकि फाइनल 8 मार्च को हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप का श्रीलंका सह मेजबान होगा जो भारत के साथ इंतजाम के तहत पाकिस्तान के लिए तटस्थ स्थल होगा। श्रीलंका में कैंडी और कोलंबो सहित तीन स्थलों पर मुकाबलों का आयोजन होगा।
पाकिस्तान पहुंचा तो श्रीलंका में होगा फाइनलभारत स्वदेश में होने वाले विश्व कप में गत चैंपियन के रूप में उतरेगा। टीम ने पिछले साल जून में बारबडोस में पिछले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा। आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ स्थल पर होंगे।
हालांकि पाकिस्तान की टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में साल 2022 में पहुंची थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022, जोकि ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था उस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान पहुंचा था। वहां पाकिस्तान को फाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान की टीम हर बार ग्रुप स्टेज में बाहर हो रही है।
वर्ल्ड कप कार्यक्रम होगा घोषित
पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) फरवरी-मार्च में होने वाली इस प्रतियोगिता का पूर्ण कार्यक्रम अगले हफ्ते घोषित करेगा। टूर्नामेंट के 7 फरवरी को शुरू होने की संभावना है जबकि फाइनल 8 मार्च को हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप का श्रीलंका सह मेजबान होगा जो भारत के साथ इंतजाम के तहत पाकिस्तान के लिए तटस्थ स्थल होगा। श्रीलंका में कैंडी और कोलंबो सहित तीन स्थलों पर मुकाबलों का आयोजन होगा।
पाकिस्तान पहुंचा तो श्रीलंका में होगा फाइनलभारत स्वदेश में होने वाले विश्व कप में गत चैंपियन के रूप में उतरेगा। टीम ने पिछले साल जून में बारबडोस में पिछले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा। आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ स्थल पर होंगे।
हालांकि पाकिस्तान की टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में साल 2022 में पहुंची थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022, जोकि ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था उस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान पहुंचा था। वहां पाकिस्तान को फाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान की टीम हर बार ग्रुप स्टेज में बाहर हो रही है।
You may also like

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी

सस्पेंड दिनेश वर्मा बने बिरसा मुंडा कारा के नए सहायक जेलर

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली




