लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तिकुनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति न्याय की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने पुलिस पर लापरवाही और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उसके मामले में कार्रवाई नहीं होगी, वह नीचे नहीं उतरेगा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति की पहचान राजू साहनी, निवासी सुथना बरसोला गांव के रूप में हुई है। राजू सऊदी अरब में काम करता था। हाल ही में अपने गांव लौटा है।
क्या है पूरा मामला?राजू साहनी का कहना है कि वह सऊदी अरब में काम करते समय अपनी पत्नी के खाते में पैसे भेजता था। कुछ समय पहले उसकी पत्नी के खाते से लगभग चार लाख रुपये ठगी के जरिए निकाल लिए गए। राजू ने बताया कि इस धोखाधड़ी की शिकायत उसने 20 दिन पहले तिकुनिया कोतवाली में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
राजू का कहना है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वह मंगलवार सुबह करीब 5 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहीं से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
पत्नी के साथ शोषण का आरोपमामला सिर्फ आर्थिक धोखाधड़ी तक सीमित नहीं है। राजू ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को गांव के ही मोहम्मद इलियास नामक व्यक्ति ने झांसे में लेकर ठगी, ब्लैकमेलिंग और जबरन शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। राजू का कहना है कि इलियास ने खुद को आरएन (सरकारी कर्मचारी) बताकर पहले आवास दिलाने के नाम पर 10,000 रुपये लिए।
राजू ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसने पत्नी को धार्मिक स्थल पर बुलाया और तमंचा दिखाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया और लगातार ब्लैकमेल करता रहा। आरोप है कि आरोपी ने महिला से लगभग 2.66 लाख रुपये नकद और 1.40 लाख रुपये यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए वसूले।
पुलिस पर गंभीर आरोपराजू का आरोप है कि पत्नी को पाकिस्तानी नंबरों से धमकी भरे संदेश भी भेजे गए। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत तिकुनिया थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन, अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिससे पीड़ित परिवार में नाराजगी है। इसी से आक्रोशित होकर राजू ने कहा कि अगर पुलिस ने अब भी कार्रवाई नहीं की, तो वह टावर से कूद जाएगा।
राजू साहनी ने कहा कि हम गरीब लोग हैं, न्याय मांग रहे हैं। लेकिन, पुलिस पैसे वालों की सुनती है। जब तक हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी और आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा, मैं नीचे नहीं उतरूंगा। अधिकारी लगातार उससे बातचीत कर उसे नीचे उतरने के लिए मनाते रहे।
प्रशासन ने संभाली स्थितिघटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार राजू को नीचे उतरने के लिए समझाने में लगी हुई है। मौके पर दमकल विभाग की टीम और अस्पताल से एम्बुलेंस भी बुलाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, राजू टावर पर बैठकर लगातार प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहा है। वह कह रहा है कि न्याय दो, नहीं तो जान दूंगा। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में गांववाले और राहगीर मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को इलाके की घेराबंदी करनी पड़ी।
क्या है पूरा मामला?राजू साहनी का कहना है कि वह सऊदी अरब में काम करते समय अपनी पत्नी के खाते में पैसे भेजता था। कुछ समय पहले उसकी पत्नी के खाते से लगभग चार लाख रुपये ठगी के जरिए निकाल लिए गए। राजू ने बताया कि इस धोखाधड़ी की शिकायत उसने 20 दिन पहले तिकुनिया कोतवाली में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
राजू का कहना है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वह मंगलवार सुबह करीब 5 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहीं से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
लखीमपुर खीरी में मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया। उसने पत्नी के साथ धोखा का मामला उठाकर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस पर एक्शन न लेने का आरोप लगाया।#LakhimpurKheri #viralvideo #UttarPradesh @NavbharatTimes pic.twitter.com/zSH6T4w7zR
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 21, 2025
पत्नी के साथ शोषण का आरोपमामला सिर्फ आर्थिक धोखाधड़ी तक सीमित नहीं है। राजू ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को गांव के ही मोहम्मद इलियास नामक व्यक्ति ने झांसे में लेकर ठगी, ब्लैकमेलिंग और जबरन शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। राजू का कहना है कि इलियास ने खुद को आरएन (सरकारी कर्मचारी) बताकर पहले आवास दिलाने के नाम पर 10,000 रुपये लिए।
राजू ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसने पत्नी को धार्मिक स्थल पर बुलाया और तमंचा दिखाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया और लगातार ब्लैकमेल करता रहा। आरोप है कि आरोपी ने महिला से लगभग 2.66 लाख रुपये नकद और 1.40 लाख रुपये यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए वसूले।
पुलिस पर गंभीर आरोपराजू का आरोप है कि पत्नी को पाकिस्तानी नंबरों से धमकी भरे संदेश भी भेजे गए। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत तिकुनिया थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन, अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिससे पीड़ित परिवार में नाराजगी है। इसी से आक्रोशित होकर राजू ने कहा कि अगर पुलिस ने अब भी कार्रवाई नहीं की, तो वह टावर से कूद जाएगा।
राजू साहनी ने कहा कि हम गरीब लोग हैं, न्याय मांग रहे हैं। लेकिन, पुलिस पैसे वालों की सुनती है। जब तक हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी और आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा, मैं नीचे नहीं उतरूंगा। अधिकारी लगातार उससे बातचीत कर उसे नीचे उतरने के लिए मनाते रहे।
प्रशासन ने संभाली स्थितिघटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार राजू को नीचे उतरने के लिए समझाने में लगी हुई है। मौके पर दमकल विभाग की टीम और अस्पताल से एम्बुलेंस भी बुलाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, राजू टावर पर बैठकर लगातार प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहा है। वह कह रहा है कि न्याय दो, नहीं तो जान दूंगा। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में गांववाले और राहगीर मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को इलाके की घेराबंदी करनी पड़ी।
You may also like
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दीपावली पर्व पर किया 132 के.व्ही. जी आई एस सब-स्टेशन फूलबाग का औचक निरीक्षण
एथलेटिक्स चैंपियनशिप अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन का बने उदाहरण : उपायुक्त
बेटियां प्रदेश का गौरव, उनके जीवन को सुखी बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत