इंटरनेट हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा हो गया, जिसके बिना कई सारे जरूरी काम नहीं होते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई हो, वीडियो कॉलिंग हो, गेमिंग या फिर नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखना, तेज इंटरनेट के बिना किसी काम मेन मजा नहीं आता है। इसीलिए वैज्ञानिक और इंजीनियर लगातार नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं। ऐसी ही एक नई तकनीक है 'Wi-Fi 8', जिसके ट्रायल शुरू हो गए हैं। यह तकनीक जो 2028 में लॉन्च होने की उम्मीद है। वर्तमान में Wi-Fi 7 तकनीक चल रही है। आइए, जान लेते हैं कि Wi-Fi 7 और Wi-Fi 8 तकनीक में क्या फर्क है?
Wi-Fi 8 क्या है?Wi-Fi 8 इंटरनेट कनेक्शन की अगली पीढ़ी है, जो अभी बन रही है। यह Wi-Fi 7 का एडवांस वर्जन होगा, जो 2028 मेन लॉन्च हो सकता है। Wi-Fi 8 का मुख्य लक्ष्य अल्ट्रा-हाई रिलायबिलिटी (UHR) है। यानी ऐसा इंटरनेट जो बिना रुकावट के हमेशा तेज और स्थिर रहे। यह तकनीक उन समस्याओं को हल करने की कोशिश करेगी, जो हमें आजकल Wi-Fi इस्तेमाल करते समय झेलनी पड़ती हैं। इनमें सिग्नल कमजोर होना या इंटरनेट की स्पीड अचानक कम हो जाना जैसी दिक्कतें शामिल हैं।
Wi-Fi 8 की स्पीड कितनी होगी?Wi-Fi 8 की स्पीड के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है, क्योंकि इसका विकास अभी चल रहा है। लेकिन जानकारों का मानना है कि यह Wi-Fi 7 से कई गुना तेज होगा। Wi-Fi 7 की अधिकतम स्पीड 46 Gbps (46,000 Mbps) तक हो सकती है। Wi-Fi 8 में यह स्पीड और बढ़ सकती है, जो 50 Gbps (50,000 Mbps) तक जा सकती है। इतनी स्पीड का मतलब है कि आप 4K या 8K वीडियो बिना रुकावट देख सकेंगे, बड़े गेम्स सेकंडों में डाउनलोड हो जाएंगे और कई डिवाइस एक साथ बिना किसी परेशानी के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
Wi-Fi 8 की खासियतेंमीडिया टेक की रिपोर्ट बताती है कि Wi-Fi 8 पुरानी फ्रीक्वेंसी रेंज 2.4 GHz, 5 GHz और 6 GHz का इस्तेमाल करेगा। यह तकनीक ज्यादा डिवाइस को एक साथ जोड़ने और कम लेटेंसी में सक्षम होगी। इसके अलावा, यह सेलुलर नेटवर्क के साथ बेहतर तालमेल बनाएगा, ताकि इंटरनेट का लोड कम हो। मसलन, अगर आपके घर में कई स्मार्ट डिवाइस हैं जैसे- स्मार्ट टीवी, फ्रिज और लाइट्स एक साथ चल रहे हों, तब भी Wi-Fi 8 बिना किसी रुकावट के सबको तेज इंटरनेट देगा।
Wi-Fi 8 बड़े नेटवर्क संभालेगाWi-Fi 8 बड़े नेटवर्क को बेहतर तरीके से संभालेगा। आजकल मेश नेटवर्क का चलन बढ़ रहा है, जिसमें कई एक्सेस पॉइंट्स (APs) मिलकर बड़े इलाके में इंटरनेट पहुंचाते हैं। Wi-Fi 8 इन एक्सेस पॉइंट्स को और स्मार्ट बनाएगा, ताकि वे आपस में बेहतर तालमेल रखें और सिग्नल में कोई दिक्कत न आए। इससे घर, ऑफिस, और सार्वजनिक जगहों पर इंटरनेट की क्वालिटी बढ़ेगी।
Wi-Fi 8 क्या है?Wi-Fi 8 इंटरनेट कनेक्शन की अगली पीढ़ी है, जो अभी बन रही है। यह Wi-Fi 7 का एडवांस वर्जन होगा, जो 2028 मेन लॉन्च हो सकता है। Wi-Fi 8 का मुख्य लक्ष्य अल्ट्रा-हाई रिलायबिलिटी (UHR) है। यानी ऐसा इंटरनेट जो बिना रुकावट के हमेशा तेज और स्थिर रहे। यह तकनीक उन समस्याओं को हल करने की कोशिश करेगी, जो हमें आजकल Wi-Fi इस्तेमाल करते समय झेलनी पड़ती हैं। इनमें सिग्नल कमजोर होना या इंटरनेट की स्पीड अचानक कम हो जाना जैसी दिक्कतें शामिल हैं।
Wi-Fi 8 की स्पीड कितनी होगी?Wi-Fi 8 की स्पीड के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है, क्योंकि इसका विकास अभी चल रहा है। लेकिन जानकारों का मानना है कि यह Wi-Fi 7 से कई गुना तेज होगा। Wi-Fi 7 की अधिकतम स्पीड 46 Gbps (46,000 Mbps) तक हो सकती है। Wi-Fi 8 में यह स्पीड और बढ़ सकती है, जो 50 Gbps (50,000 Mbps) तक जा सकती है। इतनी स्पीड का मतलब है कि आप 4K या 8K वीडियो बिना रुकावट देख सकेंगे, बड़े गेम्स सेकंडों में डाउनलोड हो जाएंगे और कई डिवाइस एक साथ बिना किसी परेशानी के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
Wi-Fi 8 की खासियतेंमीडिया टेक की रिपोर्ट बताती है कि Wi-Fi 8 पुरानी फ्रीक्वेंसी रेंज 2.4 GHz, 5 GHz और 6 GHz का इस्तेमाल करेगा। यह तकनीक ज्यादा डिवाइस को एक साथ जोड़ने और कम लेटेंसी में सक्षम होगी। इसके अलावा, यह सेलुलर नेटवर्क के साथ बेहतर तालमेल बनाएगा, ताकि इंटरनेट का लोड कम हो। मसलन, अगर आपके घर में कई स्मार्ट डिवाइस हैं जैसे- स्मार्ट टीवी, फ्रिज और लाइट्स एक साथ चल रहे हों, तब भी Wi-Fi 8 बिना किसी रुकावट के सबको तेज इंटरनेट देगा।
Wi-Fi 8 बड़े नेटवर्क संभालेगाWi-Fi 8 बड़े नेटवर्क को बेहतर तरीके से संभालेगा। आजकल मेश नेटवर्क का चलन बढ़ रहा है, जिसमें कई एक्सेस पॉइंट्स (APs) मिलकर बड़े इलाके में इंटरनेट पहुंचाते हैं। Wi-Fi 8 इन एक्सेस पॉइंट्स को और स्मार्ट बनाएगा, ताकि वे आपस में बेहतर तालमेल रखें और सिग्नल में कोई दिक्कत न आए। इससे घर, ऑफिस, और सार्वजनिक जगहों पर इंटरनेट की क्वालिटी बढ़ेगी।
You may also like
बिहार चुनाव खत्म हो चुका, पता नहीं वोट चोरी का मुद्दा क्यों छोड़ा... प्रयागराज में AAP MP संजय सिंह का बड़ा दावा
सरफ़राज़ ख़ान को 'इंडिया ए' में जगह न मिलने पर क्यों उठे सवाल
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताज! 350 साल की खुबसूरती` का ये है बड़ा राज
BPSC MDO 2025: अंतिम उत्तर कुंजी जारी
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम तो पुरुषों को` तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान