मुंबई के पवई इलाके के रा स्टूडियो में रोहित आर्य नाम के एक शख्स ने 17 बच्चों और दो महिलाओं समेत 19 लोगों बंधक बना लिया था। पुलिस घंटों तक आरोपी को समझाने की कोशिश करती रही, और जब सफलता नहीं मिली तो उसका एनकाउंटर कर दिया। इसमें रोहित आर्य को गोली लगी, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। अब इस हॉस्टेज कांड में एक खुलासा हुआ है। मराठी फिल्मों की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि रोहित आर्य उन्हें भी बंधक बनाना चाहता था।   
   
'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस रुचिता जाधव ने बताया कि रोहित आर्य ने कुछ दिन पहले उन्हें एक फिल्म के सिलसिले में मिलने बुलाया था। उसके कहा था कि वह हॉस्टेज सिचुएशन पर बेस्ड एक फिल्म बना रहा है। रुचिता ने रोहित आर्य संग बातचीत की वॉट्सऐप चैट भी शेयर की है।
   
रुचिता जाधव ने को रोहित आर्य ने किए थे मैसेज, सामने आई वॉट्सऐप चैट
रुचिता जाधव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं आप सभी के साथ कुछ बहुत ही पर्सनल चीज शेयर करना चाहती हूं, जिसने मुझे झकझोर दिया है। 4 अक्टूबर को मुझसे रोहित आर्य नाम के शख्स ने संपर्क किया था। यह एक फिल्म के सिलसिले में था। उसने बताया कि वह होस्टेज सिचुएशन पर फिल्म बना रहा है। एक एक्टर होने के नाते मैं और कहानी सुनने के लिए राजी हो गई।'
     
    
   
28 अक्टूबर को मिलने को हुईं राजी, पारिवारिक कारणों से नहीं जा सकीं
रुचिता ने आगे लिखा है, 'फिर उसने 23 अक्टूबर को मुझसे पूछा कि क्या हम 27, 24 या 29 अक्टूबर को मिल सकते हैं, तो मैंने कहा कि मैं सिर्फ 28 को मिल सकती हूं। उसने 27 अक्टूबर को मुझे लोकेशन की डिटेल भेजीं। उसने मुझे पवई के एक स्टूडियो में बुलाया और अगली सुबह आने को कहा।'
   
    
   
टीवी पर देखी न्यूज तो दहल गया दिल
रुचिता ने बताया कि वह पारिवारिक कारणों से रोहित आर्य से मिलने नहीं जा सकीं और फिर 31 अक्टूबर को उन्होंने टीवी पर न्यूज देखी कि बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्य मारा गया है। रुचिता जाधव ने पोस्ट में लिखा कि रोहित का नाम देखकर उनका दिल दहल गया। रुचिता ने कहा कि वह यह सोचकर ही कांप उठती हैं कि अगर उस दिन उसके बुलाने पर पहुंच जातीं तो क्या होता।
   
क्या है रोहित आर्य और पवई होस्टेज केस?
मालूम हो कि रोहित आर्या नाम के एक शख्स ने गुरुवार, 30 अक्टूबर की दोपहर मुबई के पवई इलाके में एक स्टूडियो में 19 लोगों को बंधक बना लिया। मुंबई पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने तुरंत एक्शन लिया और कई घंटे चले ऑपरेशन में उसे गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
  
'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस रुचिता जाधव ने बताया कि रोहित आर्य ने कुछ दिन पहले उन्हें एक फिल्म के सिलसिले में मिलने बुलाया था। उसके कहा था कि वह हॉस्टेज सिचुएशन पर बेस्ड एक फिल्म बना रहा है। रुचिता ने रोहित आर्य संग बातचीत की वॉट्सऐप चैट भी शेयर की है।
रुचिता जाधव ने को रोहित आर्य ने किए थे मैसेज, सामने आई वॉट्सऐप चैट
रुचिता जाधव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं आप सभी के साथ कुछ बहुत ही पर्सनल चीज शेयर करना चाहती हूं, जिसने मुझे झकझोर दिया है। 4 अक्टूबर को मुझसे रोहित आर्य नाम के शख्स ने संपर्क किया था। यह एक फिल्म के सिलसिले में था। उसने बताया कि वह होस्टेज सिचुएशन पर फिल्म बना रहा है। एक एक्टर होने के नाते मैं और कहानी सुनने के लिए राजी हो गई।'
28 अक्टूबर को मिलने को हुईं राजी, पारिवारिक कारणों से नहीं जा सकीं
रुचिता ने आगे लिखा है, 'फिर उसने 23 अक्टूबर को मुझसे पूछा कि क्या हम 27, 24 या 29 अक्टूबर को मिल सकते हैं, तो मैंने कहा कि मैं सिर्फ 28 को मिल सकती हूं। उसने 27 अक्टूबर को मुझे लोकेशन की डिटेल भेजीं। उसने मुझे पवई के एक स्टूडियो में बुलाया और अगली सुबह आने को कहा।'
टीवी पर देखी न्यूज तो दहल गया दिल
रुचिता ने बताया कि वह पारिवारिक कारणों से रोहित आर्य से मिलने नहीं जा सकीं और फिर 31 अक्टूबर को उन्होंने टीवी पर न्यूज देखी कि बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्य मारा गया है। रुचिता जाधव ने पोस्ट में लिखा कि रोहित का नाम देखकर उनका दिल दहल गया। रुचिता ने कहा कि वह यह सोचकर ही कांप उठती हैं कि अगर उस दिन उसके बुलाने पर पहुंच जातीं तो क्या होता।
क्या है रोहित आर्य और पवई होस्टेज केस?
मालूम हो कि रोहित आर्या नाम के एक शख्स ने गुरुवार, 30 अक्टूबर की दोपहर मुबई के पवई इलाके में एक स्टूडियो में 19 लोगों को बंधक बना लिया। मुंबई पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने तुरंत एक्शन लिया और कई घंटे चले ऑपरेशन में उसे गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
You may also like
 - श्री गुरुतेगबहादुर जी भारतीय परंपरा के दैदीप्यमान नक्षत्र : दत्तात्रेय होसबाले
 - उज्जैन में हरियाणा का पांच दिवसीय राज्यस्तरीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
 - शौचˈ करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान﹒
 - बुरीˈ नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay﹒
 - बॉडीˈ फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव की तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर﹒




