नई दिल्ली: बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी पारा हाई है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार में दो जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कई मुद्दों पर जुबानी हमला किया। अब इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारत और बिहार के हर उस गरीब का खुलेआम अपमान किया है, जिसने पीएम मोदी को वोट दिया।
लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का आरोप
प्रदीप भंडारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया, 'राहुल गांधी अपराधी की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।' इसके साथ ही बीजेपी नेता ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं।
सांसद राहुल गांधी बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से कहा, अगर आप लोग प्रधानमंत्री से कहेंगे कि वोट के लिए ऐसा ड्रामा करो, वे कर देंगे। आप चुनाव तक उनसे कुछ भी करा सकते हैं। चुनाव के बाद प्रधानमंत्री आपको दिखाई नहीं देंगे।
क्या था राहुल गांधी का बयान?
राहुल ने कहा, 'अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो। वोट के लिए वो कर देंगे। जो भी करवाना है, करवा लो। आप उनसे कहो कि देखो भइया हम आपको वोट देंगे। आप स्टेज पर आकर नाच लो, वो नाच लेंगे। नाच लेंगे और आप कोशिश करके देखो। मोदी जी आप स्टेज पर आइए और डांस कीजिए। आपको वोट देंगे। देखिए वो नाच लेंगे। जो भी करवाना है, करवा लो।'
उन्होंने दिल्ली छठ पर्व को लेकर भी निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा, 'प्रधानमंत्री ड्रामा कर रहे हैं कि मैं यमुना में नहाया हूं। वहां कोई यमुना नहीं, तालाब है। वे अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनको यमुना और छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए।'
नीतीश पर भी हमलावर हुए राहुल
राहुल गांधी ने कहा, 'बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। नीतीश कुमार 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वह खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है। क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो।'
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारत और बिहार के हर उस गरीब का खुलेआम अपमान किया है, जिसने पीएम मोदी को वोट दिया।
लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का आरोप
प्रदीप भंडारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया, 'राहुल गांधी अपराधी की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।' इसके साथ ही बीजेपी नेता ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं।
सांसद राहुल गांधी बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से कहा, अगर आप लोग प्रधानमंत्री से कहेंगे कि वोट के लिए ऐसा ड्रामा करो, वे कर देंगे। आप चुनाव तक उनसे कुछ भी करा सकते हैं। चुनाव के बाद प्रधानमंत्री आपको दिखाई नहीं देंगे।
Rahul Gandhi speaks like a "Local Goon"
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) October 29, 2025
Rahul Gandhi has openly insulted every poor of India, & Bihar who has voted for PM @narendramodi ji!
Rahul Gandhi has mocked voters, and Indian democracy! pic.twitter.com/qRDfDXdBJP
क्या था राहुल गांधी का बयान?
राहुल ने कहा, 'अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो। वोट के लिए वो कर देंगे। जो भी करवाना है, करवा लो। आप उनसे कहो कि देखो भइया हम आपको वोट देंगे। आप स्टेज पर आकर नाच लो, वो नाच लेंगे। नाच लेंगे और आप कोशिश करके देखो। मोदी जी आप स्टेज पर आइए और डांस कीजिए। आपको वोट देंगे। देखिए वो नाच लेंगे। जो भी करवाना है, करवा लो।'
उन्होंने दिल्ली छठ पर्व को लेकर भी निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा, 'प्रधानमंत्री ड्रामा कर रहे हैं कि मैं यमुना में नहाया हूं। वहां कोई यमुना नहीं, तालाब है। वे अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनको यमुना और छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए।'
नीतीश पर भी हमलावर हुए राहुल
राहुल गांधी ने कहा, 'बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। नीतीश कुमार 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वह खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है। क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो।'
You may also like

संभल में रेड मारने 60 गाड़ियों से पहुंचे अफसर: कई घंटे चली जांच, 3 शहरों में गोयल ग्रुप की शुगर मिल्स पर छापा

मध्य प्रदेश में किसान हत्याकांड: 9 और आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार

क्या है फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'शहर तेरे'? जानें इसकी खासियतें!

पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी का राजनीतिक दिवालियापन: रेखा गुप्ता

AUS vs IND 2025: 'किसी को भी उनसे प्रश्न करने की कोई आवश्यकता नहीं' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया शुभमन गिल का समर्थन




