नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि, सीरीज से फ्री होने के बाद भारतीय क्रिकेटर सीधा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में स्थित बाकी बिहारी मंदिर पहुंच गए हैं। कुलदीप ने वृंदावन पहुंचने और बांके बिहारी मंदिर की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कुलदीप यादव वृंदावन गए हों। इससे पहले भी उनको बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया है। कुलदीप काफी धार्मिक हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आएंगे नजर
कुलदीप यादव अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। कुलदीप भारतीय टीम के लिए इस वक्त तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। हालांकि, उनको 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। इसकी वजह है कि अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में ही टी20 वर्ल्ड कप है। ऐसे में बीसीसीआई टी20 फॉर्मेट पर अभी ज्यादा फोकस कर रहा है और अपने प्लेयर्स को उसके लिए रेडी कर रहा है।
कुलदीप यादव के करियर में आया था बड़ा डाउनफॉल
एक वक्त था जब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर रही थी। लेकिन, अचानक ही कुलदीप के करियर में एक बड़ा डाउनफॉल आया। वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और उनको अचानक टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया। यादव की उस वक्त की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया। फिर 2022 के मेगा ऑक्शन में कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और सब कुछ बदल गया। कुलदीप पहले से भी और खतरनाक गेंदबाज बनकर सामने आए।
कुलदीप यादव का करियर
30 साल के कुलदीप यादव ने अब तक भारत के लिए 15 टेस्ट,113 वनडे और 47 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 68, वनडे में 181 तो टी20 में 86 विकेट हैं। आईपीएल में खेले गए 98 मैचों में कुलदीप ने 102 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आएंगे नजर
कुलदीप यादव अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। कुलदीप भारतीय टीम के लिए इस वक्त तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। हालांकि, उनको 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। इसकी वजह है कि अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में ही टी20 वर्ल्ड कप है। ऐसे में बीसीसीआई टी20 फॉर्मेट पर अभी ज्यादा फोकस कर रहा है और अपने प्लेयर्स को उसके लिए रेडी कर रहा है।
कुलदीप यादव के करियर में आया था बड़ा डाउनफॉल
एक वक्त था जब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर रही थी। लेकिन, अचानक ही कुलदीप के करियर में एक बड़ा डाउनफॉल आया। वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और उनको अचानक टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया। यादव की उस वक्त की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया। फिर 2022 के मेगा ऑक्शन में कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और सब कुछ बदल गया। कुलदीप पहले से भी और खतरनाक गेंदबाज बनकर सामने आए।
कुलदीप यादव का करियर
30 साल के कुलदीप यादव ने अब तक भारत के लिए 15 टेस्ट,113 वनडे और 47 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 68, वनडे में 181 तो टी20 में 86 विकेट हैं। आईपीएल में खेले गए 98 मैचों में कुलदीप ने 102 विकेट झटके हैं।
You may also like
नेपाल भाग रहा 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुख्यमंत्री के समक्ष 200 से अधिक माओवादी आज करेंगे आत्मसमर्पण
भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष वापस लाने के लिए उपराज्यपाल सिन्हा रूस रवाना
Vastu Tips For Home : घर में तनाव और झगड़े दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान और असरदार वास्तु उपाय
ग़ज़ा हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी ये नई चेतावनी