नई दिल्ली: चीन को नेपाल में एक बड़ा ठेका मिला है। नेपाल के लिए 430 मिलियन रुपये के 1,000 रुपये के नोट छापने का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट एक चीनी कंपनी को मिला है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने शुक्रवार को चीन बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को इन नोटों के डिजाइन, छपाई, सप्लाई और डिलीवरी के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
You may also like

Trump India Visit: ट्रेड डील हवा में, तेल के रास्ते में दीवार... किस मुंह से भारत आएंगे ट्रंप, रूस-चीन को भड़काने का प्लान तो नहीं?

श्रेया घोषाल कुछ खास करने वाली हैं, तैयारी का वीडियो किया शेयर

साइबर अपराधियों को म्यूल खाता उपलब्ध करवाने वाले चार गिरफ्तार

अधेड़ की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

बेलदा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की पहल पर हुआ “बाल सुरक्षा” पर जागरूकता शिविर




