Next Story
Newszop

ओसामा जी के बाद अब लोकसभा में मसूद अजहर साहब! इस बार NDA की टीम के नेता की ही जुबान फिसली

Send Push
पटना/नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को ‘साहब’ संबोधित कर बैठे। सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए उनकी जुबान फिसल गयी।





ललन सिंह ने मसूद अजहर को कह दिया साहब

बिहार के मुंगेर से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘छह और सात मई की मध्यरात्रि को हमारी सेना ने पााकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। उसमें सैकड़ों आतंकवादी मारे गए..आप सबने टीवी पर देखा होगा, बहुत से लोग जो आतंकवादियों के आका थे, वो रो रहे थे।’ ललन सिंह ने आगे कहा कि, ‘मसूद अजहर साहब, हाफिज सईद, ये (सब) रो रहे थे कि मेरा सारा परिवार मर गया, काश मैं भी मर जाता।’





लोकसभा में कांग्रेस पर गरम हुए ललन सिंह

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में देश में आतंकवाद ‘पनपा’। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने का ‘आपमें न तो साहस था और न ही दम। आप केवल खानापूर्ति करते थे और घड़ियाली आंसू बहाते थे।’





शांभवी चौधरी भी विपक्ष पर बरसीं

संसद सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जम कर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के शौर्य की बात है, जबकि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी बस यही जताना चाहते हैं कि भारत ने सरेंडर कर दिया। शांभवी चौधरी ने कहा कि विपक्ष को अपने अतीत के बारे में पहले झांक कर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी की ही सरकार है, जो दुश्मनों को सबक सिखाना जानती है।

इनपुट- भाषा

Loving Newspoint? Download the app now