Next Story
Newszop

शाजिया ने हिंदू धर्म अपनाया, लवर रिंकू के साथ मंदिर में रचाई शादी... मेरठ में आया मामला, पुलिस सतर्क

Send Push
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से धर्म परिवर्तन और शादी का मामला सामने आया है। जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका का यह मामला है। गांव की रहने वाली मुस्लिम युवती शाजिया ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी रिंकू से आर्य समाज मंदिर में शादी कर दी। शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की है। युवती ने खुद को बालिग बताते हुए कहा है कि उसने बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी की है। इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।



सोशल मीडिया पर गरमाया मामलायुवती ने शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। अब यह तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में शाजिया कहती दिख रही है कि मेरा नाम शाजिया है। मेरे पिता का नाम इमरान है। मैं बालिग हूं और अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपना रही हूं। मुझे हिंदू धर्म अच्छा लगता है, इसलिए मैंने इसे अपनाने का निर्णय लिया।



बताया जा रहा है कि शाजिया और रिंकू एक सप्ताह पहले गांव से फरार हो गए थे। मामला दो अलग-अलग धर्मों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। इस दौरान युवती के परिजनों ने युवक रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।



वायरल हुआ फोटो-वीडियोशनिवार को इसी बीच शाजिया और रिंकू की शादी के फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद मामला और गरमा गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस लगातार गांव में गश्त कर रही है। हालात पर नजर बनाए हुए है। अभी दोनों प्रेमी कोर्ट में पेश नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now