विभु मिश्रा, गाजियाबाद: दिल्ली से सटे यूपी के जिला गाजियाबाद में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए। बाइक सवार दो बदमाशों ने भाजपा पार्षद शीतल चौधरी को निशाना बनाते हुए उनकी कार पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में पार्षद बाल-बाल बच गईं, जबकि गोली उनकी गाड़ी में जा लगी।
जानकारी के अनुसार, शीतल चौधरी करीब साढ़े आठ बजे अपनी क्रेटा कार खुद ड्राइव करते हुए गोविंदपुरम से संजय नगर की ओर जा रही थीं। तभी बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने पास आकर अचानक उन पर फायर झोंक दिया। दो गोली कार के शीशे पर लगी, जबकि पार्षद बाल-बाल बच गईं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने तुरंत एक विशेष टीम गठित करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू करा दी है। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जिस जगह पार्षद पर हमला हुआ वहां घुप्प अंधेरा है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
घटना के बाद शीतल चौधरी ने मधुबन बापूधाम थाने पहुंचकर अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी साझा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस टीमों को अलग-अलग दिशा में लगाकर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शीतल चौधरी करीब साढ़े आठ बजे अपनी क्रेटा कार खुद ड्राइव करते हुए गोविंदपुरम से संजय नगर की ओर जा रही थीं। तभी बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने पास आकर अचानक उन पर फायर झोंक दिया। दो गोली कार के शीशे पर लगी, जबकि पार्षद बाल-बाल बच गईं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने तुरंत एक विशेष टीम गठित करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू करा दी है। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जिस जगह पार्षद पर हमला हुआ वहां घुप्प अंधेरा है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
घटना के बाद शीतल चौधरी ने मधुबन बापूधाम थाने पहुंचकर अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी साझा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस टीमों को अलग-अलग दिशा में लगाकर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
You may also like

पुतिन ने लॉन्च किया अंडरवॉटर परमाणु हथियार पोसाइडन, बैलिस्टिक मिसाइल से भी है खतरनाक, ले आएगा रेडियोएक्टिव सुनामी

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, कई जगह AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल, आंखों में जलन की भी शिकायत

राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर

युवाओं की गलतियों से बचने के उपाय: 15 से 30 साल के लिए जरूरी सलाह

सिर्फˈ 5 मिनट में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े﹒




