Next Story
Newszop

इंग्लैंड में गरज रहे मुशीर खान... लगातार तीन मैच में तीन शतक ठोके, गेंदबाजी में भी कर रहे कमाल

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय सीनियर पुरुष टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। महिला टीम भी इंग्लैंड में सीरीज खेल रही हैं। भारत की अंडर-19 टीम भी इस समय इंग्लैंड में ही है। इसके साथ ही मुंबई इमर्जिंग टीम भी इंग्लैंड में जाकर खेल रही है। इस टीम में युवा ऑलराउंडर मुशीर खान भी शामिल हैं। वहां वह गेंद के साथ ही बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुशीर ने अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में लगातार तीन शतक लगाकर सभी का ध्यान खींचा है।



लोबॉरो यूसीसीई टीम के खिलाफ तीसरे मुकाबले में मुशीर ने 116 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने 87.93 के स्ट्राइक रेट से यह शानदार पारी खेली। इससे पहले 3 जुलाई को खेले गए मुकाबले में चैलेंजर्स के खिलाफ मुशीर ने दूसरी पारी में 127 गेंदों में 125 रन बनाए। इसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। मुशीर ने इस दौरे की शुरुआत भी धमाकेदार तरीके से की थी। 30 जून को नॉटिंघमशायर सेकंड XI के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 127 गेंदों में 123 रन बनाए।



गेंदबाजी में भी चमक बिखेर रहे

बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी मुशीर खान का जलवा देखने को मिल रहा है। दूसरे मैच में उन्होंने गेंदबाजी में 10 बल्लेबाजों को आउट किया था। मुशीर बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने पहली पारी में 38 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया था। दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर उन्होंने अपने 10 विकेट पूरे किए। हालांकि वह मुकाबला ड्रॉ रहा था।



पिछले साल हुआ का एक्सीडेंट

मुशीर खान का पिछले साल ईरानी कप से पहले एक्सीडेंट हो गया था। वह मैच के लिए कार से जा रहे थे, तभी लखनऊ के पास यह घटना घटी थी। इस दौरान उनके गर्दन में चोट आई थी। मुशीर इस वजह से काफी समय तक मैदान से दूर रहे। आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। जहां इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला। इस मैच में मुशीर का खाता नहीं खुला जबकि गेंदबाजी में मयंक अग्रवाल का विकेट लिया।
Loving Newspoint? Download the app now