पटनाः पहलगाम में आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी मद्देनजर बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य में सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलेगी।बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत देश की सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रकार के अवकाश को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।अपर पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 8 मई से अगले आदेश तक यह आदेश लागू रहेगा। इस अधिसूचना के अनुसार विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अवकाश (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) बंद किया जाता है। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय की ओर से इस संबंध में महानिदेशक बिहार सशस्त्र पुलिस, महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था, रेलवे, अपराध अनुसंधान विभाग और विशेष विभाग को पत्र भेजा गया है। इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई, अभियान, एसटीएफ, एटीएस पटना, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय पटना, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है। इस आदेश पर पुलिस के पुलिस महानिदेशक ने भी सहमति प्रदान कर दी है।
You may also like
बिटकॉइन माइनिंग क्या है? इसका ट्रांजेक्शन कैसे होता है? क्रिप्टो करंसी का भविष्य क्या है?
अंबानी के 75000 करोड़ रुपये, अडानी के 50000 करोड़ रुपये... दोनों दिग्गजों का आया नॉर्थईस्ट पर दिल, कर दीं बड़ी-बड़ी घोषणाएं
यूरोप, एशिया, अफ्रीका... चुन-चुनकर ट्रंप के दोस्तों से पींगे बढ़ा रहा चीन, क्या है ड्रैगन की अगली चाल?
आलिया भट्ट का कान्स फिल्म महोत्सव 2025 के लिए शानदार डेब्यू
Trump Administration Bans Admission Of Foreign Students In Harvard University : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी स्टूडेंट्स के एडमिशन पर ट्रंप प्रशासन ने लगाई रोक, जानिए अभी पढ़ रहे भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर?