जयपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज भारत में 14 नवंबर से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई जल्द ही सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले भारत के युवा और विस्फोटक टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। बता दें कि जायसवाल इस वक्त रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और शतक लगा दिया।
यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक
यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले गजब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में 120 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपना शतक पूरा करने के लिए जायसवाल ने 11 चौके लगाए। बता दें कि यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 17वां शतक था।
यशस्वी जायसवाल का करियर
23 साल के यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 2023 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने 26 टेस्ट, 1 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में जायसवाल ने 7 शतक और 12 अर्धशतक के चलते 2428 रन बनाए थे। वनडे में जायसवाल के नाम 15 रन हैं। वहीं, जायसवाल ने टी20 में 164.3 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 723 रन बनाए थे। यशस्वी ने टी20 में 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।
दीपक हुड्डा ने इस मुकाबले में लगाया दोहरा शतक
भारत के लिए खेल चुके दीपक हुड्डा ने नंबर 4 पर आकर इस मुकाबले में राजस्थान की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया। हुड्डा ने 335 गेंदों का सामना किया और 248 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। हुड्डा की पारी का अंत जायसवाल ने किया था।
यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक
यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले गजब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में 120 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपना शतक पूरा करने के लिए जायसवाल ने 11 चौके लगाए। बता दें कि यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 17वां शतक था।
यशस्वी जायसवाल का करियर
23 साल के यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 2023 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने 26 टेस्ट, 1 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में जायसवाल ने 7 शतक और 12 अर्धशतक के चलते 2428 रन बनाए थे। वनडे में जायसवाल के नाम 15 रन हैं। वहीं, जायसवाल ने टी20 में 164.3 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 723 रन बनाए थे। यशस्वी ने टी20 में 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।
दीपक हुड्डा ने इस मुकाबले में लगाया दोहरा शतक
भारत के लिए खेल चुके दीपक हुड्डा ने नंबर 4 पर आकर इस मुकाबले में राजस्थान की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया। हुड्डा ने 335 गेंदों का सामना किया और 248 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। हुड्डा की पारी का अंत जायसवाल ने किया था।
You may also like

छोटा भाई कहकर स्वागत, अपने पास डलवाई कुर्सी... उल्टा सांसद देवेंद्र सिंह भोले को मारने दौड़े प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल

पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला: 'तुमने 500 जिंदगियां बर्बाद की हैं'

उत्तर कोरिया में किसका निधन हुआ कि चीन ने जताई 'गहरी संवेदना', रो पड़े किम जोंग-उन, लोगों ने नाम तक नहीं सुना

पीडीए उपाध्यक्ष को मिला माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

प्रधानमंत्री करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, ₹10,601 करोड़ के नामरूप फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला




