जयपुर: पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलने के बाद अब एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के कई जिलों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी हुई है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया है। रविवार को बाड़मेर में दिन का तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर के साथ जैसलमेर का तापमान भी हाई रहा। वहां 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर और जैसलमेर का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। ज्यादातर जिलों में 40℃ से ज्यादा तापमानरविवार को प्रदेश के दो तीन जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। सिरोही का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि माउंट आबू में 31.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं पहुंचा। सीकर, प्रतापगढ और बूंदी ही तीन ऐसे जिले रहे जहां रविवार दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो तीन दिन तक तापमान डाउन रहा जिससे गर्मी से राहत मिली थी लेकिन अब गर्मी फिर से सताने लगी है। लू का अलर्ट भी जारीमौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए ताजा बुलेटिन के अनुसार आज सोमवार 28 अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया। कल मंगलवार 29 अप्रैल को भी बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट और चूरू, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं और कोटा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को गर्मी से बचने के इंतजाम स्वयं के स्तर पर करने की सलाह दी गई है। प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान यहां पढ़ेंबाड़मेर में 46.1 डिग्री सेल्सियसजैसलमेर में 45.5 डिग्री सेल्सियसफलोदी में 44.2 डिग्री सेल्सियसजोधपुर में 43.5 डिग्री सेल्सियसचित्तौड़गढ़ में 43.4 डिग्री सेल्सियसगंगानगर में 43.2 डिग्री सेल्सियसपिलानी में 42.8 डिग्री सेल्सियसबीकानेर में 42.8 डिग्री सेल्सियसचूरू में 42.6 डिग्री सेल्सियसकोटा में 42.2 डिग्री सेल्सियसजालौर में 42.1 डिग्री सेल्सियसपाली में 41.3 डिग्री सेल्सियसलूणकरणसर में 41.2 डिग्री सेल्सियसवनस्थली में 41.2 डिग्री सेल्सियसडूंगरपुर में 40.9 डिग्री सेल्सियसडबोक में 40.8 डिग्री सेल्सियसनागौर में 40.7 डिग्री सेल्सियसअलवर में 40.6 डिग्री सेल्सियससिरोही में 40.6 डिग्री सेल्सियसअजमेर में 40.4 डिग्री सेल्सियसजयपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियसफतेहपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियसकरौली में 40.2 डिग्री सेल्सियसझुंझुनूं में 40.1 डिग्री सेल्सियसधौलपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियससंगरिया 40.0 डिग्री सेल्सियसअंता बारा में 39.9 डिग्री सेल्सियससीकर में 39.5 डिग्री सेल्सियसप्रतापगढ़ में 38.9 डिग्री सेल्सियसमाउंट आबू में 31.2 डिग्री सेल्सियस
You may also like
Google to Bring UWB Support to Android Find My Device with 4x Speed Boost: Report
फरीदाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े तीन बदमाश
नेशनल कुश्ती में छाए झज्जर के पहलवान, पांच गोल्ड के साथ जीते 13 पदक
डीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया भराेसा
रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को हटाने के आदेश पर हाई कोर्ट की रोक