नई दिल्ली: सरकारी कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई। कारोबार के दौरान यह शेयर 13 फीसदी से ज्यादा उछल गया। यह उछाल कंपनी के अच्छे नतीजों के कारण आया है। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में जबरदस्त मुनाफा हुआ है।रेलटेल के शेयर बुधवार को 296.25 रुपये पर बंद हुए थे। गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर मार्केट बंद थी। शुक्रवार को यह शेयर तेजी के साथ 312 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें तेजी आती गई। एक समय यह शेयर 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 336.30 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट आई। यह शेयर 6.60% की तेजी के साथ 315.80 रुपये पर बंद हुआ। कितना हुआ मुनाफा?रेलटेल ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 46.3% बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा कम था। कंपनी एक सरकारी टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली कंपनी है। कंपनी की कमाई में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है। Q4FY25 में कंपनी की कमाई 57% बढ़कर 1,308.28 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह कमाई 832.7 करोड़ रुपये थी। कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन?रेलटेल के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 20% और पिछले तीन महीनों में करीब 15% की गिरावट आई है। शेयर अभी भी अपने 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 44.4 है, जो बताता है कि शेयर न तो ज्यादा खरीदा गया है और न ही ज्यादा बेचा गया है। 10 बार दिया डिविडेंडरेल ल ने मार्च 2021 से अब तक 10 बार डिविडेंड दिया है। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने कुल 3.85 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। इसका मतलब है कि शेयर का डिविडेंड यील्ड 1.30% है। यह शेयर के पिछले क्लोजिंग प्राइस पर आधारित है। क्या है कंपनी का काम?रेलटेल एक नवरत्न कंपनी है। इसे सितंबर 2000 में बनाया गया था। इसका मकसद पूरे देश में ब्रॉडबैंड, टेलीकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क बनाना है। साथ ही, यह भारतीय रेलवे के लिए ट्रेन कंट्रोल ऑपरेशन और सुरक्षा सिस्टम को आधुनिक बनाना भी है। इसका नेटवर्क देश के 5,000 से ज्यादा स्टेशनों और सभी बड़े व्यावसायिक केंद्रों तक फैला हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 10,135.23 करोड़ रुपये है। डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है 〥
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station 〥
गाजीपुर में पिता ने चार साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म
दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' 〥
राजस्थान में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, CM ने योजनाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश