CBSE Board 10th Marksheet 2025 Download: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, 06 मई को जारी हो चुका है। साल 2025 में हाई स्कूल एग्जाम जिन छात्रों ने दिया है, वे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या फिर results.cbse.nic.in की मदद से रोल नंबर से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट स्कोर के साथ विद्यार्थियों को अपनी सीबीएसई बोर्ड 10वीं ओरिजनल मार्कशीट की भी जरूरत पड़ेगी।CBSE बोर्ड रिजल्ट के तुरंत बाद छात्र-छात्राएं ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से CBSE 10th Marksheet 2025 Direct Link पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट को चेक कर सकते हैं। लेकिन कई जगह आपसे हाई स्कूल के ओरिजिनल सर्टिफिकेट की भी मांग की जाती है। ऐसे में जानिए एमपी 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट आपको कैसे और कहां से मिलेगी? सीबीएसई बोर्ड 10वीं ओरिजनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?
- सीबीएसई बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षाफल रिजल्ट घोषित करने के बाद छात्रों को आधिकारिक मार्कशीट प्रदान की जाती है, जो उनके भविष्य के शैक्षणिक और करियर संबंधी कदमों में भी बेहद अहम होती है।
- सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आने के 15-20 दिनों के भीतर CBSE विद्यार्थियों की 10वीं रिजल्ट की ओरिजनल मार्कशीट संबंधित विद्यालयों को भेजेगा।
- ऐसे में छात्रों को अपनी मूल मार्कशीट 10वीं ओरिजिनल मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए अपने स्कूल के संपर्क में रहना होगा।
- मार्कशीट संबंधित सूचना मिलते ही आपको स्कूल पहुंचकर अपनी असली मार्कशीट और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी लेने होंगे।
- साथ ही रिसीविंग भी साइन करनी होगी। जो आपके सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेने का प्रमाण होगा।
You may also like
रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा, कई यादें लेकर जा रहा.. सर्विस के आखिरी दिन CJI संजीव खन्ना का बड़ा बयान
TV Show jhanak : झनक' में 20 साल का बड़ा लीप, क्या हिबा नवाब कहेंगी शो को अलविदा?
शरीर में सोडियम का संतुलन: इन खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें और रहें स्वस्थ!
'मैं इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं', विराट के टेस्ट संन्यास के बाद दिल्ली के कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा
प्यार में बेवफाई: महिलाएं क्यों तोड़ती हैं अपने पति का भरोसा?