अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इसमें एक सांप और कुत्ते के बीच भीषण लड़ाई होती दिखती है। दरअसल, अयोध्या के एक घर में सांप घुस गया था। इस जहरीले प्राणी को देखकर घर का पालतू डॉगी सतर्क हो गया। उसने सांप को घेर लिया। सांप जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश करता है, डॉगी उस पर झपट पड़ा। उसने अपने नुकीले दांतों से जहरीले सांप का खात्मा कर दिया। इस प्रकार परिवार के प्रति अपनी वफादारी का परिचय दिया है। परिवार के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो वे भी हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर डॉग-स्नेक फाइट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, दोनों के बीच की लड़ाई की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। इसे सोशल मीडिया पर डाला गया तो लोगों ने डॉगी के वफादारी और परिवार के प्रति समर्पण की तारीफ करनी शुरू कर दी। वायरल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह घटना आज यानी मंगलवार सुबह 9:57 बजे की है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फूलों की क्यारी के बीच एक जहरीला सांप आ धमकता है। वह घर में घुसकर किसी परिवार के व्यक्ति को नुकसान पहुंचाए, उससे पहले ही उसकी भिड़ंत पालतू डॉगी से हो जाती है। वह सांप पर जोरदार हमला कर देता है। महज 1 मिनट 44 सेकेंड में कुत्ता जहरीले सांप को धराशायी कर देता है।
गद्दोपुर गांव का मामलापूरा मामला अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव का है। यहां घर में घुसे जहरीले सांप से कुत्ता भिड़ गया। पालतू कुत्ते ने जहरीले सांप को अपने नुकीले दांतों से काटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कुत्ता सांप पर हावी होता गया। उसने दांतों से पकड़कर सांप को पटकना शुरू किया। कुछ ही देर में सांप की मौत हो गई। इस प्रकार कुत्ते ने परिवार को सांप के खतरे से बचा लिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर डॉग-स्नेक फाइट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, दोनों के बीच की लड़ाई की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। इसे सोशल मीडिया पर डाला गया तो लोगों ने डॉगी के वफादारी और परिवार के प्रति समर्पण की तारीफ करनी शुरू कर दी। वायरल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह घटना आज यानी मंगलवार सुबह 9:57 बजे की है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फूलों की क्यारी के बीच एक जहरीला सांप आ धमकता है। वह घर में घुसकर किसी परिवार के व्यक्ति को नुकसान पहुंचाए, उससे पहले ही उसकी भिड़ंत पालतू डॉगी से हो जाती है। वह सांप पर जोरदार हमला कर देता है। महज 1 मिनट 44 सेकेंड में कुत्ता जहरीले सांप को धराशायी कर देता है।
अयोध्या के कैंट थाने के गद्दोपुर गांव में पालतू कुत्ते ने घर में घुसे जहरीले सांप को मार गिराया। डॉगी ने नुकीले दांतों से ऐसा हमला किया कि सांप संभल भी नहीं पाया। घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल।#Ayodhya #SnakeDogFight #AyodhyaSnakeDogFight #ViralVideo @NavbharatTimes pic.twitter.com/r5Fhq8Q4Sk
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 19, 2025
गद्दोपुर गांव का मामलापूरा मामला अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव का है। यहां घर में घुसे जहरीले सांप से कुत्ता भिड़ गया। पालतू कुत्ते ने जहरीले सांप को अपने नुकीले दांतों से काटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कुत्ता सांप पर हावी होता गया। उसने दांतों से पकड़कर सांप को पटकना शुरू किया। कुछ ही देर में सांप की मौत हो गई। इस प्रकार कुत्ते ने परिवार को सांप के खतरे से बचा लिया।
You may also like
पिंकसिटी प्रेस क्लब में फोटो जर्नलिज्म पर परिचर्चा, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर केक कटिंग
पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ीः सैयद जफर इस्लाम
आदि कर्मयोगी अभियान समावेशी शासन एवं जनभागीदारी को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदमः जुएल ओराम
उच्च न्यायालय ने रद्द किया सिर्फ दो केस पर गुंडा एक्ट की नोटिस
आयुष उद्योग 200 अरब डॉलर के लक्ष्य की ओर बढ़ रहाः प्रतापराव जाधव