टॉप ऑर्डर में निरंतरता की कमी
दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर में निरंतरता की कमी साफ दिखाई दे रही है। केएल राहुल को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना पाया है। राहुल के 11 मैचों में 493 रन हैं। इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज के 300 रन भी नहीं हैं। फाफ डु प्लेसिस और करुण नायर लगातार रन नहीं बना पाए।
पेस बॉलिंग में दम नहीं दिखती
सीजन के शुरुआती मैचों में मिचेल स्ट्राक ने कमाल की बॉलिंग की थी। लेकिन उसके अलावा पेसर प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। लगातार महंगे साबित होने के बाद मुकेश कुमार को ड्रॉप किया जा चुका है। दुष्मंथा चमीरा और मोहिल शर्मा भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। स्टार्क के जाने के बाद बॉलिंग और भी बेअसर दिख रही है।
कुलदीप यादव को विकेट नहीं मिल रहे
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में कुलदीप यादव ने कमाल की बॉलिंग की थी। वह पर्पल कैप की रेस में लगातार बने हुए थे। लेकिन उनका फॉर्म गिर गया है। आखिरी चार पारियों में उन्हें विकेट ही नहीं मिला। यही वजह है कि दिल्ली की टीम मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पा रही।
अक्षर की कप्तानी कई मौकों पर फेल
अक्षर पटेल की कप्तानी कई मौकों पर किसी को समझ नहीं आई। नटराजन पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए नहीं जाने जाते, लेकिन उन्हें गुजरात के खिलाफ नई गेंद थमा दी गई। आरसीबी के खिलाफ स्टार्क और चमीरा का ओवर होने के बाद भी मुकेश को 19वां ओवर दिया। इसके साथ ही सलामी जोड़ी भी लगातार बदल रही।
You may also like
Shadow of Corona on IPL 2025: SRH के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड पॉजिटिव, LSG के खिलाफ अहम मैच से बाहर
Video: भारत से मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान कर रहा सेलिब्रेट, जश्न में शामिल हुए शाहिद अफरीदी, असीम मुनीर को चूमा!
कानपुर के 188 साल पुराने तालाब को मिलेगा नया जीवन, अंग्रेजों ने भीषण अकाल के दौरान कैदियों से बनवाया था
जब स्मृति ईरानी ने मीका सिंह संग किया था जमकर डांस, 27 साल पुराना वीडियो देख फैंस बोले- “क्या गजब का वाइब है!”
NCHM JEE 2025 परिणाम की घोषणा, ऐसे करें डाउनलोड