मुंबई: मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (22 रन देकर चार विकेट) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया। यह मुंबई की लगातार पांचवीं जीत थी, जिससे वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।आईपीएल में हमेशा की तरह धीमी शुरूआत के बाद लय पकड़ने वाली मुंबई इंडियंस 10 मैच में 12 अंक लेकर गुजरात टाइटंस (आठ मैच में 12 अंक) से नीचे बनी हुई है। एलएसजी 10 अंक से छठे स्थान पर है। सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों में चार छक्के और इतने ही चौके जड़ लगातार रन बटोरते हुए इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने तीसरे अर्धशतक के साथ 400 रन का आंकड़ा पार किया। भारत के टी20 कप्तान ने आईपीएल में 4,000 रन भी पूरे किए। रिकेल्टन ने भी 25 गेंद में आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के जमाए। रिकेल्टन ने विल जैक्स (29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की भागीदारी निभाई जिससे मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया।जवाब में एलएसजी की टीम जसप्रीत बुमराह (22 रन देकर चार विकेट), ट्रेंट बोल्ट(20 रन देकर तीन विकेट) और विल जैक्स (दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) के झटकों से 20 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई। मुंबई इंडियंस ने लीग मैच में पहली दफा एलएसजी को हराया है। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 34 रन, आयुष बडोनी ने 35 रन और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए लेकिन मुंबई इंडिंयस के गेंदबाजों के सामने कोई मजबूत साझेदारी नहीं बनने के कारण टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। अब भी कैसे प्लेऑफ में जगह बना सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स?लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 मैचों में 10 अंक हैं। वह इस सीजन पांच मैच जीतने के बाद अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। हालांकि, लखनऊ अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। उनको यहां से 16 अंक तक पहुंचने के लिए अपने बचे हुए 4 में से 3 मैच जीतने होंगे। आईपीएल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि 14-14 मैच खेलने के बाद 16 अंक होने के बावजूद कोई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई न कर पाई हो। इसके अलावा पंत की टीम को बेहतर नेट रन रेट के साथ यह मुकाबले जीतने होंगे, क्योंकि अंत में नेट रन रेट पर आकर खेल फंस सकता है। राजस्थान और चेन्नई के अलावा बाकी सभी टीमें 16 अंक तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में जिसकी बेहतर नेट रन रेट होगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
सप्ताह में एक बार पेट की सर्विसिंग जरूर करें। ये बीमारी रहेगी कोसों दूर ⤙
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छम छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी ⤙
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी, जानिए इस पर कानून क्या कहता है ⤙
Business Idea: किसानों के लिए पैसों का खजाना है इस दूधिया सब्जी की खेती. कम लागत में होगी मोटी कमाई ⤙
IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अजीब सवाल और उनके जवाब