भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा साफ दिख रहा है। जेम्स गन की 'सुपरमैन' ने जहां एक बार फिर सबको मात देते हुए मंगलवार को 5वें दिन शानदार 3 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं स्कारलेट जोहानसन की 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का करोड़ों कारोबार जारी है। रिलीज 12वें दिन इसने 'मेट्रो इन दिनों' को कड़ी टक्कर दी है। दोनों ही फिल्में बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के बीच अच्छी कमाई कर रही हैं। जबकि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की कमाई में 26वें दिन थोड़ा उछाल देखने को मिला है। ब्रैड पिट की F1 की रफ्तार अब धीमी होती दिख रही है। यह 19वें दिन भी करोड़ में कमाई से चूक गई है।
मंगलवार को कई मल्टीप्लेक्स चेन में सस्ते टिकट का ऑफर फिल्मों के लिए लाभकारी साबित हुआ है। इसका असर यह रहा कि कमोबेश हर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। बॉलीवुड फिल्मों में जहां नई रिलीज राजकुमार राव की 'मालिक' ने 2 करोड़ रुपये का बिजनस किया है, वहीं शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' महज 11 लाख कमाकर पस्त हो गई है।
'मेट्रो... इन दिनों' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12
'सैक्निक' के मुताबिक, अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनों' ने मंगलवार को 12वें दिन 1.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल बिजनस अब 41.40 करोड़ रुपये है। यह अपने 47 करोड़ का बजट वसूलने के करीब पहुंच चुकी है। मंगलवार को फिल्म के शोज में औसतन 26.15% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं, जो अच्छी खबर है। उम्मीद यही है कि अपने तीसरे वीकेंड तक यह फिल्म बजट निकालकर मुनाफ कमाने लगेगी।
'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, 26 दिनों में वर्ल्डवाइड 259.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने मंगलवार को देश में 80 लाख रुपये कमाए हैं। एक दिन पहले सोमवार को इसने 60 लाख रुपये कमाए थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 162.00 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है और यह अब तक 42 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है।
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारतीय टिकट खिड़की पर इस वक्त हॉलीवुड फिल्मों का जोर ज्यादा दिख रहा है। यकीनन इसमें अंग्रेजी के दर्शकों का योगदान ज्यादा है। मंगलवार को जहां 'सुपरमैन' ने 3 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने 12वें दिन 1.75 करोड़ का नेट बिजनस किया है। एक तरह से यह सीधे तौर पर 'मेट्रो इन दिनों' को टक्कर दे रही है। ये दोनों ही फिल्में एकसाथ 4 जुलाई को रिलीज हुई थी। स्कारलेट जोहानसन की 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 77.56 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
F1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (इंडिया)
इन सब के बीच ब्रैड पिट की F1 की रफ्तार अब धीमी हो चली है। इस फिल्म की जमकर तारीफ हुई है। मंगलवार को सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर प्रशांत नील भी हैदराबाद में इस फिल्म को देखने पहुंचे थे। हालांकि, बीते दो दिनों से F1 लाखों में सिमट रही है। सोमवार को जहां इसने भारत में 81 लाख रुपये कारोबार किया था, वहीं मंगलवार को 99 लाख का बिजनस हुआ है। भारत में 'एफ 1' का टोटल कलेक्शन अब 19 दिनों में 71.55 करोड़ रुपये है।
मंगलवार को कई मल्टीप्लेक्स चेन में सस्ते टिकट का ऑफर फिल्मों के लिए लाभकारी साबित हुआ है। इसका असर यह रहा कि कमोबेश हर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। बॉलीवुड फिल्मों में जहां नई रिलीज राजकुमार राव की 'मालिक' ने 2 करोड़ रुपये का बिजनस किया है, वहीं शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' महज 11 लाख कमाकर पस्त हो गई है।
'मेट्रो... इन दिनों' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12
'सैक्निक' के मुताबिक, अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनों' ने मंगलवार को 12वें दिन 1.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल बिजनस अब 41.40 करोड़ रुपये है। यह अपने 47 करोड़ का बजट वसूलने के करीब पहुंच चुकी है। मंगलवार को फिल्म के शोज में औसतन 26.15% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं, जो अच्छी खबर है। उम्मीद यही है कि अपने तीसरे वीकेंड तक यह फिल्म बजट निकालकर मुनाफ कमाने लगेगी।
'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, 26 दिनों में वर्ल्डवाइड 259.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने मंगलवार को देश में 80 लाख रुपये कमाए हैं। एक दिन पहले सोमवार को इसने 60 लाख रुपये कमाए थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 162.00 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है और यह अब तक 42 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है।
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारतीय टिकट खिड़की पर इस वक्त हॉलीवुड फिल्मों का जोर ज्यादा दिख रहा है। यकीनन इसमें अंग्रेजी के दर्शकों का योगदान ज्यादा है। मंगलवार को जहां 'सुपरमैन' ने 3 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने 12वें दिन 1.75 करोड़ का नेट बिजनस किया है। एक तरह से यह सीधे तौर पर 'मेट्रो इन दिनों' को टक्कर दे रही है। ये दोनों ही फिल्में एकसाथ 4 जुलाई को रिलीज हुई थी। स्कारलेट जोहानसन की 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 77.56 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
F1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (इंडिया)
इन सब के बीच ब्रैड पिट की F1 की रफ्तार अब धीमी हो चली है। इस फिल्म की जमकर तारीफ हुई है। मंगलवार को सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर प्रशांत नील भी हैदराबाद में इस फिल्म को देखने पहुंचे थे। हालांकि, बीते दो दिनों से F1 लाखों में सिमट रही है। सोमवार को जहां इसने भारत में 81 लाख रुपये कारोबार किया था, वहीं मंगलवार को 99 लाख का बिजनस हुआ है। भारत में 'एफ 1' का टोटल कलेक्शन अब 19 दिनों में 71.55 करोड़ रुपये है।
You may also like
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम
NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर