अगली ख़बर
Newszop

अर्चना पूरन सिंह ने परिवार को बताया बचपन का 'शर्मनाक राज', होने वाली बहू ने कह दिया पापी गुड़िया, पति भी चौंके

Send Push
अर्चना पूरन सिंह का बचपन देहरादून की पहाड़ियों में बेहद सुहावना बीता। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए अपने नए व्लॉग में, अर्चना ने अपने जन्मदिन के मौके पर बचपन की एक बर्थडे पार्टी को रीक्रिएट किया और अपने परिवार को उन दिनों के एक शर्मनाक राज के बारे में बताया। अर्चना जब यह बात कबूल कर रही थीं, तो उनकी होने वाली बहू योगिता बिहानी को 1996 में बनी करिश्मा कपूर एक भूतिया गुड़िया पर आधारित हॉरर फिल्म 'पापी गुड़िया' की याद आ गई।



अर्चना पूरन सिंह ने कहा, 'मैं एक राज बताना चाहती हूं और याद दिलाया कि उनके पिता के एक इटैलियन दोस्त ने उनके लिए एक गुड़िया खरीदी थी जिस पर 'मां' और 'पापा' लिखा था। बचपन में, अर्चना को उस गुड़िया से बहुत लगाव था और वह चाहती थीं कि दुनिया उसे देखे, इसलिए उन्होंने एक योजना बनाई। अर्चना ने बताया, 'हमारे घर के सामने एक गेट था और उसके खंभे काफी बड़े थे। मैंने घर के एक वर्कर से कहा कि वह मुझे खंभों के ऊपर बिठा दे। मैं अपनी गुड़िया के साथ उस पर बैठ जाती थी। कोई भी वहां से गुजरता तो मुझे अपनी गुड़िया के साथ बैठे देखता।'



अर्चना पूरन सिंह के बचपन का किस्साफिर उन्हें याद आया कि राहगीर उनकी गुड़िया को नहीं, बल्कि उन्हें ही देख रहे होंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे मेरी गुड़िया को नहीं, बल्कि सोच रहे होंगे 'ये पागल लड़की यहां...।'



योगिता बिहानी ने कहा 'पापी गुड़िया'अर्चना का परिवार, पति परमीत सेठी, बेटे आर्यमान और आयुष्मान सेठी और होने वाली बहू योगिता बिहानी उनके आस-पास बैठे थे और जैसे ही योगिता ने यह कहानी सुनी, वह हंस पड़ीं और बोली, 'पापी गुड़िया।' अर्चना ने आगे कहा, 'जब भी कोई वहां से गुजरता, मैं गुड़िया से 'मां 'पापा' कहलवाती। अब मुझे लगता है, मैं कितनी बेवकूफ थी।' इस पर परमीत ने कहा, 'मैं अब भी सोच रहा हूं कि वह कितनी बेवकूफ है।'







पति परमीत ने दिया सरप्राइजबाद में अर्चना और उसका परिवार मॉल गए जहां उनके बेटों ने उनसे कहा कि वह जो चाहे खरीद लें और वे अपनी जेब से उसका खर्च उठाएंगे। अर्चना उनकी इस बात से खुश हो गईं। बाद में परमीत ने देहरादून स्थित उनकी पसंदीदा बेकरी से दो केक लाकर उन्हें चौंका दिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें