Next Story
Newszop

धन कुबेर बना बीसीसीआई, 20,686 करोड़ रुपए का हुआ बैक बैलेंस, हजारों में चुकता किया टैक्स

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर खेल संस्था में से एक है। खास तौर पर जबसे इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई, उसकी दौलत का ग्राफ तेजी के साथ ऊपर गया है। हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा राज्य क्रिकेट संघों के बीच एक रिपोर्ट को साझा किया गया, जिसमें बताया गया कि 12 महीने पहले तक बोर्ड के पास 20686 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस था। ऐसे में स्वभाविक है कि इस रकम में और भी बढ़ोतरी हुई होगी।



नई रिपोर्ट 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में सामने आएगा। बीसीसीआई ने दौलत बढ़ने के साथ हजारों करोड़ रुपये का टैक्स भी चुकाया है। इस पूरे रिपोर्ट को लेकर बीसीसीआई के मानद सचिव ने सदस्यों को बताया कि 2019 से बीसीसीआई का नकद और बैंक बैलेंस 6059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20686 करोड़ रुपये हो गया है। 6059 करोड़ रुपये की राशि राज्य क्रिकेट संघों को किसी भी राशि का भुगतान करने से पहले की थी, जबकि 20686 करोड़ रुपये की राशि राज्य क्रिकेट संघों को देय सभी राशियों का भुगतान करने के बाद की है।'



15 साल में बीसीसीआई ने की 14627 करोड़ रुपये

पिछले 5 साल में बीसीसीआई की कमाई रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी है। मानद सचिव ने बताया कि, '2019 से बीसीसीआई ने पिछले पांच सालों में 14627 करोड़ रुपये जोड़े हैं। यह पिछले वित्तीय वर्ष से 4193 करोड़ रुपये की वृद्धि है। इसके अलावा 2019 से सामान्य निधि भी 3906 करोड़ रुपये से बढ़कर 7988 करोड़ रुपये हो गई है जो कि 4082 करोड़ रुपये की वृद्धि है।'



रिपोर्ट में इस बात को लेकर भी चर्चा की गई कि बीसीसीआई ने पिछले साल कितना टैक्स पेय किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए करीब 3150 करोड़ रुपये का टैक्स अदा दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now