शाहजहांपुर: देश भर में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुशी की लहर है। हर कोई सेना के पराक्रम की जमकर प्रशंसा कर रहा है। इस बीच, यूपी के शाहजहांपुर में इसको लेकर हंगामा हो गया। आरोप है कि पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी से गुस्साए एक मुस्लिम युवक मोईद खान ने 14 साल के लड़के पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में लड़का घायल हो गया। इस वारदात से गुस्साए हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है। यह घटना सात मई की है। धर्मंगदपुर गांव के रहने वाले लालबहादुर का 14 साल का बेटा सुरजीत दोपहर में मंडी समिति आया था। वहां एयर स्ट्राइक को लेकर चर्चा हो रही थी। सुरजीत ने पाकिस्तान के बारे में कुछ टिप्पणी की। पास की दुकान पर बैठे मोईद खान को यह बात पसंद नहीं आई। मोईद खान कटरा बाजार मोहल्ला का रहने वाला है। मंडी समिति में मची अफरा-तफरीप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोईद खान ने सुरजीत को टोका और कहा कि किसी देश के बारे में इस तरह से नहीं बोलना चाहिए। सुरजीत ने फिर से वैसी ही बात कही। इस पर मोईद खान ने सुरजीत पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू सुरजीत के हाथ पर लगा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही हिंदू युवा वाहिनी और अन्य संगठनों को इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मंडी समिति पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। आरोपी के साथी को भी गिरफ्तार करने की मांगमौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मोईद खान को पकड़ लिया। लोग मोईद खान के साथी वकील नाम के युवक को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक हरिपाल सिंह बालियान ने कहा कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।
You may also like
मछुआरे ने पकड़ी प्रेग्नेंट मछली, पेट चीरा तो अंदर निकला इंसानी शक्ल वाला बेबी ˠ
India Vs Pakistan War: 'जैसे ही सायरन बजा…'; अमृतसर प्रशासन की ओर से नागरिकों को महत्वपूर्ण निर्देश
X-Men रीबूट के लिए Jake Schreier की संभावित निर्देशन की चर्चा
अमिताभ बच्चन के रहस्यमय ट्वीट्स पर इंटरनेट यूजर्स की मजेदार थ्योरीज़
Rajasthan में अस्पतालों में दवा और ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों का खून रखने के साथ ACS ने जारी किए ये निर्देश