Next Story
Newszop

Delhi Crime: बेटा करता था लूटपाट, मां ठिकाने लगाती थी माल, दिल्ली का अजब-गजब गिरोह गिरफ्तार

Send Push
नई दिल्ली: ईस्ट दिल्ली जिला पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसमें बेटा लूटपाट करता था और मां लूट के सामान को ठिकाने लगाने का काम करती थी। पुलिस ने त्रिलोकपुरी के रहने वाले सुरेश उर्फ गोलू (31), आकाश (29), इनकी मां बेबी (48) और जूलर विनोद सोनी (52) को गिरफ्तार किया है।



पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक, 47,500 रुपये और चेन पिघलाने की किट बरामद की है। डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक धानिया ने बताया कि प्रीत विहार इलाके में 7 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने रिक्शा सवार 62 साल की बुजुर्ग महिला से चेन झपट ली।



एक दिन पहले भी वारदात को दिया अंजामलोकल पुलिस के अलावा जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच शुरू की। करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में पता चला कि जिस बाइक पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उन्होंने एक दिन पहले पांडव नगर से चोरी की गई थी। एक संदिग्ध की पहचान त्रिलोकपुरी के सुरेश उर्फ गोलू के तौर पर हुई। इसे दबोच लिया गया।



सुनार ने पिघला दी चोरी की चेन, अरेस्टसुरेश ने पुलिस को बताया कि उसने आकाश के साथ वारदात की थी। इसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली गई। इसने बताया कि लूटी गई चेन को आकाश की मां बेबी को दे दिया था, जिसने त्रिलोकपुरी के एक सुनार को 70 हजार रुपये में बेच दी। पुलिस ने आकाश और बेबी को गिरफ्तार किया और दोनों के जरिए सुनार विनोद तक पहुंची, जिसने बताया कि उसने चेन पिघला दी है।

Loving Newspoint? Download the app now