Next Story
Newszop

IIT रोपड़ के डायरेक्टर का काला चश्मा जचदा है... वाला अंदाज, दीक्षांत समारोह में खूब दिए Gen Z वाले पोज

Send Push


चंडीगढ़ः पंजाब में IIT-रोपड़ के डायरेक्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने अपने एक छात्र को डिग्री देते समय प्रोटोकॉल से हटकर आंखों पर नजर का चश्मा हटाया और सनग्लास लगा लिए। बस फिर क्या था। देखते ही देखते यह प्रोफसर सोशल मीडिया के हीरो बन गए। इस वायरल क्लिप को एक दिन में 1.7 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। इस वीडियो में दीक्षांत समारोह के दौरान एक छात्र और प्रोफेसर के बीच एक हल्का-फुल्का पल कैद हुआ है। किसी ने उन्हें प्रो. कूल की संज्ञा दी तो किसी ने उन्हें आधुनिक गुरु बताया।



क्या था पूरा मामला


पंजाब के रोपड़ स्थित आईआईटी में पिछले दिनों दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्तिक नाम का छात्र अपनी डिग्री लेने के लिए मंच की ओर जाता है। वह हंसते हुए प्रोफेसर से पूछता है कि क्या वह तस्वीर के लिए सनग्लासेस पहन सकते हैं। प्रोफेसर मुस्कुराते हुए उसे अनुमति दे देते हैं।



छात्र की फरमाइश पर पहना सनग्लास

दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर राजीव आहूजा का दिल को छू लेने वाला अंदाज सभी ने देखा। राजीव आहूजा IIT-रोपड़ के निदेशक है। पूर्व में आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके है। उन्होंने यह पद अप्रैल 2021 से संभाला और उनकी अवधि पांच वर्षों की है। राजीव आहूजा ने कम्प्यूटेशनल मैटेरियल्स साइंस में डॉक्टरेट की है। प्रोफेसर आहूजा अब तक 30 से अधिक पीएचडी और 35 से ज्यादा पोस्ट डॉक्टोरल स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन कर चुके है। उन्हें विश्व के कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके है।









Loving Newspoint? Download the app now